Monday, February 16, 2009

चन्दा मामा







आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

6 पाठकों का कहना है :

neelam का कहना है कि -

बहुत प्याली कविता ,
हम तो खुश हो गए अब अगली कविता भी भेजो प्लीज़ ,
may god bless u beta

Anonymous का कहना है कि -

छुन्दर छुन्दर कबिता कौन कलता है..

रावेंद्रकुमार रवि का कहना है कि -

जब कोई नन्हा
इतने प्यार से
कविता सुनाता है,
तो क्या उसे लिखा जाता है!

नहीं-नहीं बिल्कुल भी नहीं,
उसे तो टेप किया जाता है!
मीठी-मीठी
तोतली बोली में
कविता सुनने का
असली मज़ा तो आपने
अकेले-अकेले ले लिया
और ... ... .

भूपेन्द्र राघव । Bhupendra Raghav का कहना है कि -

चन्दे से मुखडे से जब
चन्दा की कविता या स्लोगन..
हर को संग संग तुतलाता...
बने तोतला हर कोई गाता...
कितना प्यारा कितना नजुक
कितना सुन्दर छोटा सा मन
सब को कर देते हैं तोतला
देखा बच्चों का सम्मोहन...

सीमा सचदेव का कहना है कि -

आप सबका धन्यवाद |
रवीन्द्र जी आपने बिल्कुल सही कहा कि बच्चों की बातों को रिकॉर्ड किया जाता है |लेकिन यह तब हो सकता है जब आप जानते हों कि
बच्चा अब कुछ नया बोलने/करने वाला है | यह तो बच्चे के मूड पर ही निर्भर करता है न |उसे तो अहसास भी नहीं कि क्या बोला और क्यों ?
यह तो मैने अपने रिकॉर्ड मे रख लिया क्योंकि रखने लायक लगा | फिर भी प्रयास करूँगी इसे रिकॉर्ड करने का उसी की आवाज में |यह उसने तब बोला जब हम
शाम के समय घूमने निकले और आसमान मे चान्द को देख कर न जाने कैसे बोल दिया ? उस समय हम उसको केवल याद रख सकते थे |

आलोक साहिल का कहना है कि -

सीमा जी, जितना उस तीन साल के बच्चे को इस रचना के लिए बधाई दी जा सकती है आप उससे भी जयादा साधुवाद की हकदार हैं....
अपनी गति को यूँ ही बनाये रहे..
शुभकामनाओं सहित
आलोक सिंह "साहिल"

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)