Friday, November 6, 2009

6 नवम्बर 2009- क्या आप जानते हैं ?

जाड़ों में मुहँ से भाप क्यों निकलती है?


हमारे शरीर में 60 से 80 भाग तक पानी है। जब हम साँस लेते हैं तो यह पानी भाप द्बारा निकलता रहता है।

गर्मियों में क्योंकि हवा गर्म होती है, इसलिए साँस द्वारा निकलने वाली भाप गर्मी पाकर सूख जाती है। हम उसे देख नहीं पाते। लेकिन सर्दियों में हवा ठंडी रहती है, इस कारण जैसे ही हमारे मुँह से भाप निकलती है, वह बाहर की ठंडक पाकर घनी हो जाती है और हम उसे भाप के रूप में साफ-साफ देख सकते हैं।


आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

2 पाठकों का कहना है :

Shanno Aggarwal का कहना है कि -

नीलम जी,
इतनी अच्छी जानकारी वाली बातों को बाल-उद्यान पर बताने के लिये धन्यबाद.
आप हमेशा ही इस तरह की बातें बताती रहें. बड़ा अच्छा लगता है पढ़कर.

तपन शर्मा Tapan Sharma का कहना है कि -

भूला हुआ ज्ञान याद दिला देता है बाल-उद्यान...

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)