Friday, November 27, 2009

महान नायिकाएँ-1: कल्पना चावला

प्यारे बच्चों ,
आज से हम कुछ महान नायिकाएँ नाम से एक श्रंखला शुरू करने जा रहे हैं ,इसमे हम आपको देंगे छोटी परन्तु रोचक जानकारी ,अगर आप के पास कोई जानकारी है ,या आप किसी नायिका के मिलवाना चाहते हैं तो हमे लिख भेजें baaludyan@hindyugm.com पर ,


कल्पना चावला का जन्म हरियाणा के शहर करनाल में हुआ था .बचपन से ही उनकी रूचि उड़ान भरने में और पढने में थी .उन्होंने B.S.D.Aero.Eng. प्राप्त की .उसके बाद वह उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिएU.S.A चली गई .कल्पना ने अपना अनुसंधान नेशनल एरोनॉटइक्स एवं स्पेस एडमिनीस्ट्रेशन (N.A.S.A )में 1988 में किया .दिसंबर 1994 में उन्हें एस्ट्रोनॉट तथा तथा 19 नवम्बर ,1997 को मिशन के लिए चुना गया .दुर्भाग्य वश उनका यान दुर्घटना ग्रस्त हो गया जिसमे उनका निधन हो गया .यह एक मध्यम वर्गीय लड़की की विजयगाथा है .


आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

4 पाठकों का कहना है :

gazalkbahane का कहना है कि -

यूं तो

काँच का बस एक घर है लड़कियों की जिन्दगी
और काँटों की डगर है लड़कियों की जिन्दगी
पर
‘कल्पना’ को‘श्याम’जब अवसर दिया इतिहास ने
उड़ चली आकाश पर है लड़कियों की जिेन्दगी
श्याम सखा श्याम

Shamikh Faraz का कहना है कि -

नीलम जी मैं तो कहूँगा की इस श्रंखला ला नाम महान नायकाएं न रखकर महान महान लोग जैसा कुछ रखिये.इसमें सिर्फ महिलाओं की ही जानकारी न दे बल्कि पुरुषो की भी जानकारी दें.

डॉ० अनिल चड्डा का कहना है कि -

लेकिन कल्पना चावला से पहले भी हिन्दुस्तान ने बहुत सी महान नायिकाएँ दी हैं, जैसे लक्ष्मीबाई । उनका क्या ?

विनोद कुमार पांडेय का कहना है कि -

कल्पना चावला जिसने यह बताया की हिम्मत अगर हो तो कोई भी चाँद और तारों को छू सकता है..
बढ़िया परिचय...धन्यवाद

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)