सृष्टि
सूरज दहके
चंदा चमके
ज्योति दमके
दीपक बन के ।
लोक है प्यारा
शीतल धारा
गगन है न्यारा
दूर सितारा ।
ठंडी आये
स्वेटर लाये
नहीं नहायें
मस्ती छाये ।
गर्मी सताए
खूब रुलाए
खेल न पाएँ
कैद हो जाएँ ।
बादल छाये
बारिस आये
रिमझिम गाये
गर्मी जाये ।
सावन महका
मौसम बहका
गुलशन महका
जीवन चहका ।
निंदिया भाये
सपने लाये
परियां आयें
कथा सुनाएँ ।
कवि कुलवंत सिंह

आपको ककड़ी-खाना पसंद है ना! पढ़िए शन्नो आंटी की कविता
सर्दी का मौसम शुरू होने वाला है। इस मौसम में हम क्या भूत भी ठिठुरने लगते हैं।
क्या आपने कभी सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान की सैर की है? क्या कहा?- नहीं?
कोई बात नहीं, चलिए हम लेकर चलते हैं।
क्या आप जानते हैं- लिखने से आँखें जल्दी नहीं थकती, पढ़ने से थक जाती हैं क्यों?
अपने मिसाइल मैन अब्दुल कलाम के बारे में रोचक बातें जानना चाहेंगे? बहुत आसान है। क्लिक कीजिए।
तस्वीरों में देखिए कि रोहिणी, नई दिल्ली के बच्चों ने गणतंत्र दिवस कैसे मनाया।
आपने बंदर और मगरमच्छ की कहानी सुनी होगी? क्या बोला! आपकी मम्मी ने नहीं सुनाई। कोई प्रॉब्लम नहीं। सीमा आंटी सुना रही हैं, वो भी कविता के रूप में।
एक बार क्या हुआ कि जंगल में एक बंदर ने दुकान खोली। क्या सोच रहे हैं? यही ना कि बंदर ने क्या-क्या बेचा होगा, कैसे-कैसे ग्राहक आये होंगे! हम भी यही सोच रहे हैं।
पहेलियों के साथ दिमागी कसरत करने का मन है? अरे वाह! आप तो बहुत बहुत बहादुर बच्चे निकले। ठीक है फिर बूझिए हमारी पहेलियाँ।
बच्चो,
मातृ दिवस (मदर्स डे) के अवसर हम आपके लिए लेकर आये हैं एक पिटारा, जिसमें माँ से जुड़ी कहानियाँ हैं, कविताएँ हैं, पेंटिंग हैं, और बहुत कुछ-
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
6 पाठकों का कहना है :
wah kavi kulvant ji kitani pyaari kavita kahi hai aapne aur rituyon ki jaankaari bhi .badhaai sveekaare....seema
कुलवंत जी pichhle dino bahut sari aisi kavitayein aayin jinhe pachana mushkil tha lekin yah khas bacchon ke l;iye likhi gai kavita achhi लगी,बधाई
आलोक सिंह "साहिल"
बच्चों के लिये बहुत ही सुन्दर कविता । बधाई ।
इस बार आपकी रचना बाल-सुलभ हुई है। खुशी हुई पढ़कर
सुन्दर सरल रचना
बधाई
कुलवंत जी, इस प्यारी सी कविता के लिए बधाई स्वीकारें। आपने छोटे-छोटे शब्द गुच्छों में बहुत ढेर सारी सार्थक बातें कह दी हैं।
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)