Thursday, September 18, 2008

हफ्ते के दिन

बच्चो सुनो ध्यान से बात
हफ्ते मे होते दिन सात

1. सोमवार

सोमवार आया पहला दिन
सारे ही हो जाते है खिन्न
सुबह सवेरे जल्दी जागे
और फिर अपने काम पे भागे

2.मंगलवार
दूजा दिन है मंगलवार
जाओ जब मन्दिर के द्वार
सारे पूजा मे रत रहते
तरह तरह के लड्डू बँटते

3.बुधवार
बुधवार मंगल के बाद
बच्चो इसको रखना याद
तीसरा हफ्ते का यह वार
बाकी बचे हैं अब दिन चार

4. गुरुवार
गुरुवार चौथा दिन आया
तो सबने मन को समझाया
करना एक और दिन काम
फिर छुट्टी मे करो आराम

5. शुक्रवार
पाँचवा दिन है शुक्रवार
काम से सारे गए थक हार
किसी तरह से दिन बिताए
आगे दो दिन छुट्टी आए

6. शनिवार
शनिवार की छुट्टी आई
सबने मिलकर खुशी मनाई
देर से उठना, देर से खाना
और शाम को घूमने जाना

7. रविवार
आया सातवाँ दिन रविवार
छुट्टी मे सारा परिवार
तरह तरह का खाना खाए
छुट्टी मनाएँ और सो जाएँ


आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

3 पाठकों का कहना है :

शैलेश भारतवासी का कहना है कि -

सीमा जी,

आप बाल-मनोविज्ञान को शत प्रतिशत समझती हैं। बहुत ही बढ़िया कविता बनाई है। बच्चे इसे ज़रूर गुनगुनाना चाहेंगे।

रंजन राजन का कहना है कि -

शनिवार की छुट्टी आई
सबने मिलकर खुशी मनाई
देर से उठना, देर से खाना
और शाम को घूमने जाना
...बहुत ही बढ़िया कविता बनाई है।

रंजू भाटिया का कहना है कि -

बहुत अच्छी लगी आपकी यह सप्ताह के दिनों को बताती हुई कविता

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)