Saturday, September 20, 2008

ज़ाकिर अली 'रजनीश' बाल-साहित्य में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित


भाऊराव देवरस सेवा न्यास, लखनऊ द्वारा आयोजित चतुर्दश पं० प्रताप नारायण मिश्र स्मृति युवा साहित्यकार सम्मान समारोह में सांसद मा0 कलराज मिश्र ने लखनऊ के प्रतिष्ठित रचनाकार श्री जाकिर अली "रजनीश" को सम्मानित किया। यह सम्मान उनके द्वारा बालसाहित्य विधा में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए प्रदान किया गया। सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक "रामनरेश त्रिपाठी सभागार" में आयोजित इस समारोह में श्री रजनीश को सम्मान स्वरूप पांच हजार रूपये नकद, प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह एवं न्यास द्वारा प्रकाशित पुस्तकों का सेट भेंट किया गया। उल्लेखनीय है कि श्री रजनीश विगत दो दशक से बालसाहित्य की सेवा में रत हैं। उनकी अब तक चार दर्जन से अधिक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं तथा डेढ दर्जन से अधिक संस्थाएं उन्हें पुरस्कृत/सम्मानित कर चुके हैं। रजनीश विगत १ वर्ष से बाल-उद्यान पर भी लेखन कर रहे हैं।

डॉ॰ ज़ाकिर अली 'रजनीश' को हिन्द-युग्म परिवार की बधाइयाँ।


आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

8 पाठकों का कहना है :

Anonymous का कहना है कि -

badhaii

रंजू भाटिया का कहना है कि -

बहुत बहुत बधाई

Arvind Mishra का कहना है कि -

बधाई ज़ाकिर ,टोपी में एक सुरखाब का पर और !

Anonymous का कहना है कि -

इस उपलब्धि के लिए
बधाई शब्‍द छोटा है
इसलिए हमने
नया गढ़ा है
बबधाई।

शैलेश भारतवासी का कहना है कि -

अविनाश जी,

अच्छा शब्द गढ़ा है आपने। मेरी भी बबधाई

सीमा सचदेव का कहना है कि -

Bahut-Bahut BADHAAII

admin का कहना है कि -

जर्रा नवाजी का शुक्रिया।

Kavi Kulwant का कहना है कि -

bahut badhayee...

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)