ज़ाकिर अली 'रजनीश' बाल-साहित्य में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित

भाऊराव देवरस सेवा न्यास, लखनऊ द्वारा आयोजित चतुर्दश पं० प्रताप नारायण मिश्र स्मृति युवा साहित्यकार सम्मान समारोह में सांसद मा0 कलराज मिश्र ने लखनऊ के प्रतिष्ठित रचनाकार श्री जाकिर अली "रजनीश" को सम्मानित किया। यह सम्मान उनके द्वारा बालसाहित्य विधा में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए प्रदान किया गया। सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक "रामनरेश त्रिपाठी सभागार" में आयोजित इस समारोह में श्री रजनीश को सम्मान स्वरूप पांच हजार रूपये नकद, प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह एवं न्यास द्वारा प्रकाशित पुस्तकों का सेट भेंट किया गया। उल्लेखनीय है कि श्री रजनीश विगत दो दशक से बालसाहित्य की सेवा में रत हैं। उनकी अब तक चार दर्जन से अधिक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं तथा डेढ दर्जन से अधिक संस्थाएं उन्हें पुरस्कृत/सम्मानित कर चुके हैं। रजनीश विगत १ वर्ष से बाल-उद्यान पर भी लेखन कर रहे हैं।
डॉ॰ ज़ाकिर अली 'रजनीश' को हिन्द-युग्म परिवार की बधाइयाँ।

आपको ककड़ी-खाना पसंद है ना! पढ़िए शन्नो आंटी की कविता
सर्दी का मौसम शुरू होने वाला है। इस मौसम में हम क्या भूत भी ठिठुरने लगते हैं।
क्या आपने कभी सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान की सैर की है? क्या कहा?- नहीं?
कोई बात नहीं, चलिए हम लेकर चलते हैं।
क्या आप जानते हैं- लिखने से आँखें जल्दी नहीं थकती, पढ़ने से थक जाती हैं क्यों?
अपने मिसाइल मैन अब्दुल कलाम के बारे में रोचक बातें जानना चाहेंगे? बहुत आसान है। क्लिक कीजिए।
तस्वीरों में देखिए कि रोहिणी, नई दिल्ली के बच्चों ने गणतंत्र दिवस कैसे मनाया।
आपने बंदर और मगरमच्छ की कहानी सुनी होगी? क्या बोला! आपकी मम्मी ने नहीं सुनाई। कोई प्रॉब्लम नहीं। सीमा आंटी सुना रही हैं, वो भी कविता के रूप में।
एक बार क्या हुआ कि जंगल में एक बंदर ने दुकान खोली। क्या सोच रहे हैं? यही ना कि बंदर ने क्या-क्या बेचा होगा, कैसे-कैसे ग्राहक आये होंगे! हम भी यही सोच रहे हैं।
पहेलियों के साथ दिमागी कसरत करने का मन है? अरे वाह! आप तो बहुत बहुत बहादुर बच्चे निकले। ठीक है फिर बूझिए हमारी पहेलियाँ।
बच्चो,
मातृ दिवस (मदर्स डे) के अवसर हम आपके लिए लेकर आये हैं एक पिटारा, जिसमें माँ से जुड़ी कहानियाँ हैं, कविताएँ हैं, पेंटिंग हैं, और बहुत कुछ-
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
8 पाठकों का कहना है :
badhaii
बहुत बहुत बधाई
बधाई ज़ाकिर ,टोपी में एक सुरखाब का पर और !
इस उपलब्धि के लिए
बधाई शब्द छोटा है
इसलिए हमने
नया गढ़ा है
बबधाई।
अविनाश जी,
अच्छा शब्द गढ़ा है आपने। मेरी भी बबधाई
Bahut-Bahut BADHAAII
जर्रा नवाजी का शुक्रिया।
bahut badhayee...
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)