Friday, June 13, 2008

अगड़म बगड़म

अगड़म बगड़म जय बम बोला,
तेरे सर पे गरी का गोला,
बनिये ने जब आटा तोला,
हाथी ने तब बटुआ खोला ।

काली बिल्ली, लंगड़ा शेर,
काना बंदर खाए बेर,
खरगोश बना बड़ा दिलेर,
कहता मैं हूँ सवा सेर ।

कुत्ता भौंचक दुम हिलाए,
कौआ बैठा रोटी खाए,
लोमड़ जोर से गाना गाए,
गाना गाकर मुझे रुलाए ।

कनखजूरा उसको काट खाए,
दुनिया को जो रंग दिखाए,
मेढ़क टर्र टर्र हार्न बजाए,
गली गली में शोर मचाए।

कवि कुलवंत सिंह


आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

पाठक का कहना है :

भूपेन्द्र राघव । Bhupendra Raghav का कहना है कि -

हा हा हा मजेदार कविता..

बढिया अगड़म बगड़म
:)

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)