-
चित्र आधारित बाल कविता लेखन प्रतियोगिता
इस चित्र को देखते ही आपका मन कोई कोमल-सी कविता लिखने का नहीं करता! करता है ना? फिर देर किस बात की, जल्दी भेजिए। आखिरी तारीख- 30 मई 2010
चित्र आधारित बाल कविता लेखन प्रतियोगिता
बच्चो,
मातृ दिवस (मदर्स डे) के अवसर हम आपके लिए लेकर आये हैं एक पिटारा, जिसमें माँ से जुड़ी कहानियाँ हैं, कविताएँ हैं, पेंटिंग हैं, और बहुत कुछ-
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
5 पाठकों का कहना है :
अपनी गुड़िया को एक ग़ुड़िया
कैसे सैर कराये ......
पकड़ने वाला मिला नहीं तो
कैसे उसे बिठाये......
इसलिये साईकल छोड छाड़ कर
घूम रही है.....
गोद उठाये नन्हीं गुड़िया
चूम रही है.....
bhut hi sundar photos.
एक गाडी तिन सवारी |
अच्छा है
अवनीश तिवारी
bahut hi pyaari tasvaieere h
अरे, जरा संभल कर, कहीं टक्कर न हो जाए।
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)