राज दुलारे
राज दुलारे जग के प्यारे ।
हंसते और हंसाते न्यारे ॥
किलकारी से जब घर चहके,
हंसी खुशी से तब घर महके,
देख देख उनको दिल बहके,
मुसकाते जब वह रह रह के,
कोमल फूलों से हैं प्यारे ।
हंसते और हंसाते न्यारे ॥
भोली सूरत जब दिखलाते,
सबके मन में बस हैं जाते,
प्यार से जो भी पास आते,
इनके ही बन कर रह जाते,
हर बुराई से दूर प्यारे ।
हंसते और हंसाते न्यारे ॥
जब यह अपनी हठ दिखलाते,
बड़े बड़े भी झुक हैं जाते,
लड़ना भिड़ना सब कर जाते,
भूल पलों में लेकिन जाते,
सच्चा प्रेम जगाते प्यारे ।
हंसते और हंसाते न्यारे ॥
धार प्रेम की यह बरसाते,
घर घर में खुशहाली लाते,
भगवन इनके दिल बस जाते,
पावन निर्मल प्यार जगाते,
सब के मन को भाते प्यारे ।
हंसते और हंसाते न्यारे ॥
कवि कुलवंत सिंह

आपको ककड़ी-खाना पसंद है ना! पढ़िए शन्नो आंटी की कविता
सर्दी का मौसम शुरू होने वाला है। इस मौसम में हम क्या भूत भी ठिठुरने लगते हैं।
क्या आपने कभी सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान की सैर की है? क्या कहा?- नहीं?
कोई बात नहीं, चलिए हम लेकर चलते हैं।
क्या आप जानते हैं- लिखने से आँखें जल्दी नहीं थकती, पढ़ने से थक जाती हैं क्यों?
अपने मिसाइल मैन अब्दुल कलाम के बारे में रोचक बातें जानना चाहेंगे? बहुत आसान है। क्लिक कीजिए।
तस्वीरों में देखिए कि रोहिणी, नई दिल्ली के बच्चों ने गणतंत्र दिवस कैसे मनाया।
आपने बंदर और मगरमच्छ की कहानी सुनी होगी? क्या बोला! आपकी मम्मी ने नहीं सुनाई। कोई प्रॉब्लम नहीं। सीमा आंटी सुना रही हैं, वो भी कविता के रूप में।
एक बार क्या हुआ कि जंगल में एक बंदर ने दुकान खोली। क्या सोच रहे हैं? यही ना कि बंदर ने क्या-क्या बेचा होगा, कैसे-कैसे ग्राहक आये होंगे! हम भी यही सोच रहे हैं।
पहेलियों के साथ दिमागी कसरत करने का मन है? अरे वाह! आप तो बहुत बहुत बहादुर बच्चे निकले। ठीक है फिर बूझिए हमारी पहेलियाँ।
बच्चो,
मातृ दिवस (मदर्स डे) के अवसर हम आपके लिए लेकर आये हैं एक पिटारा, जिसमें माँ से जुड़ी कहानियाँ हैं, कविताएँ हैं, पेंटिंग हैं, और बहुत कुछ-
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
7 पाठकों का कहना है :
कुलवंत जी,अच्छा लिखा.खासी प्रभावी.
आलोक सिंह "साहिल"
kavi ji bahut hi pyaari lagi aapki kavita .Pyaare-pyaare nanhe-munne bachche aise hi hote hai....seema
कुलवंत जी ,
आपकी कविता बार -बार यह गुनगुनाने को मजबूर करती हैं
बच्चे मन के सच्चे
सारी जग की आँख के तारे ,
ये वो नन्हें फूल हैं जो भगवान् को लगते प्यारे ,
इनको किसी का बैर नही ,
इनके लिए कोई गैर नही ................
कुलवंत जी ,
आपकी कविता बार -बार यह गुनगुनाने को मजबूर करती हैं
बच्चे मन के सच्चे
सारी जग की आँख के तारे ,
ये वो नन्हें फूल हैं जो भगवान् को लगते प्यारे ,
इनको किसी का बैर नही ,
इनके लिए कोई गैर नही ................
कुलवंत जी,
आपकी बाल-कविताएँ बहुत ही सुंदर और सरल होती हैं। अच्छा लगता है पढ़कर।
Are wah is baar to shailesh ji ne bhi taarif kar di! kya baat hai...
बहुत अच्छी लगी यह कविता कवि जी
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)