Monday, September 10, 2007

इन्द्रधनुश के सात रंग

बे जा नी ह पी ना ला |
सात रंगो की ये माला ||
बेंगन बेंगनी बे बताये ||
जा जामुनी जामुन खाये
नी से है आकाश नीला |
ह से हरा धनिया-पुदिना |
पी, निंबू का रंग पीला |
ना , नारंगी है रसीला |
आग है लाल,ला बताये |
चलो हम सबको सिखाये ||
ना भूलना रंगो की माला |
बे जा नी ह पी ना ला ||


आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

11 पाठकों का कहना है :

Dr. Seema Kumar का कहना है कि -

"इन्द्रधनुश के सात रंग" याद कराने के लिए अच्छी कविता है । बधाई ।

मेरे ख्याल से 'बेंगन बेंगनी' की जगह 'बैंगन बैंगनी' और 'पुदिना' की जगह 'पुदीना' होना चहिए । कृपया एक बार जाँच लें ।

- सीमा कुमार

राजीव रंजन प्रसाद का कहना है कि -

बहुत सुन्दर रचना है, इन्द्रधनुष से या कि सात रंगों से बच्चे इस सुन्दरता से परिचित्य हो कर बहुत प्रसन्न होंगे।

इन्द्रधनुष का चित्र भी साथ ही लगाते तो रचना सुन्दर लगती। सीमा जी द्वारा इंगित त्रुटियाँ सुधार लीजिये।

प्रभावशाली रचना।

*** राजीव रंजन प्रसाद

भूपेन्द्र राघव । Bhupendra Raghav का कहना है कि -

बैं) बैंगनी
नी) नीला
आ) आसमानी
ह) हरा
पी) पीला
ना) नारंगी
ला) लाल
बैंनीआहपीनाला हाँ जी बैंनीआहपीनाला
इन्द्रधनुष की....
इन्द्रधनुष की प्यारी प्यारी
ये सतरंगी माला...
बैंनीआहपीनाला हाँ बैंनीआहपीनाला

ऋषिकेश जी अपकी कविता
करती रहे उजाला..
बैंनीआहपीनाला हाँ बैंनीआहपीनाला
-साधूवाद स्वीकार करें

Unknown का कहना है कि -

indradhanush ki tarah aapki kavita bhi bahut sunder hai....

शैलेश भारतवासी का कहना है कि -

ऋषिकेश जी,

बाल-उद्यान के सभी साहित्यकारों की जिम्मेदारी है कि वो मात्रा, व्याकरण की गलतियाँ कम करें, क्योंकि आप बाल-पाठकों को केन्द्र में रखकर सृजन-कार्य कर रहे हैं। बड़े आपकी गलतियों को सही करके पढ़ेंगे, मगर बच्चे ये गलत जानकारियाँ ही अपना लेंगे।

बेंगन बेंगनी- बैंगन बैंगनी
पुदिना- पुदीना
निंबू- नींबू

SahityaShilpi का कहना है कि -

’रूह’ जी!
बचपन में हमने भी इसी तरह इन्द्रधनुष के रंगों का क्रम याद किया था. आज एक बार फिर आपने याद ताजा कर दी.
सुंदर और ज्ञानवर्धक कविता के लिये बधाई!

अभिषेक सागर का कहना है कि -

ऋषिकेश जी
बहुत अच्छी कविता परंतु इन्द्रधनुष का चित्र इसमें चार चाँद लग जाते पर सीमा जी द्वारा इंगित त्रुटियाँ सुधार लीजिये।

रंजू भाटिया का कहना है कि -

बहुत सुंदर रंग-बिरंगी कविता अच्छी लगी बधाई!

Mohinder56 का कहना है कि -

खेल खेल में आपकी कविता के माध्यम सभी रंगों को आसानी से समझा और याद रखा जा सकता है.

सुनीता शानू का कहना है कि -

कविता अच्छी है बस एक सुन्दर सा चित्र लगा दिजिये बच्चो को मज़ा आयेगा पढ़ने में...

शानू

गीता पंडित का कहना है कि -

ऋषिकेश जी,

एक अच्छी कविता

बधाई!

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)