आओ बच्चो हम चित्र बनाना सीखें
बच्चो ! पिछले अंक में हमने सीखा था कि चिडिया का चित्र कैसे बनाया
जा सकता है I इस बार हम बिल्ली का चित्र बनाना सीखेंगे I
सबसे पहले हम एक आधा गोला बनायेंगे जैसा कि नीचे दिखाया गया है
फ़िर उसके एक ओर हम एक छोटा सा गोला बनायेंगे जो बिल्ली का सिर
बनेगा I
रेखाओं में थोडा फ़र्क रहे और नई रखायें आसानी से पहचानी जा सकें
इसलिये बिल्ली का आगे का पैर और पूंछ हरे रंग और पिछ्ला पैर लाल
रंग से दिखाया गया है I
इसी तरह बिल्ली का मूंह, आंख, गर्दन और कान नीले रंग से दिखाये गये हैं I
काली रेखाओं में हमारा चित्र कुछ ऐसा दिखाई देगा I
नीचे चित्र में जो रेखायें लाल रंग से दिखाई गई हैं उनको रबर से मिटा दें I
अब चित्र ऐसा नजर आयेगा I बस अब रंग भरना बाकी है I अपना मन
पसन्द रंग भरें और सब को चकित कर दें I
मटियाले रंग में बिल्ली ऐसी लगेगी I
आज के लिये बस इतना I अगले अंक में हम एक और चित्र
बनाना सीखेंगे I तब तक के लिये विदा, फ़िर मिलेंगे I
साभार : विलीवियरफ़ारकिड्सडाटकाम
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
8 पाठकों का कहना है :
वाह !!बन गई है बहुत ही प्यारी से बिल्ली :)
बहुत बहुत शुक्रिया मोहिंदर जी :)बहुत अच्छा लगा इस को बनाना :)
बहुत सुन्दर तरीका बताया है आपने। किसी भी ब्लाग को लोकप्रिय बनाने के लिए विविधता बहुत महत्वपूर्ण होती है। बधाई।
बहुत बढ़िया!
मोहिन्दर जी
बिल्ली बनाने की इतनी अच्छी और आसान उपाय मुझे पता नही था। आपको धन्यवाद। बलोग पर अच्छी विविधता मिल रही है।
मोहिन्दर जी,
पूर्णत: सहमत हूँ मैं रजनीश जी से। आपने स्वागतयोग्य विविधता प्रदान की है बाल उद्यान को।..सत्य तो यह है कि कागज कलम उठा कर हमने भी बिल्ली आखिर बना ही ली :)
*** राजीव रंजन प्रसाद
वाह मोहिन्दर जी बिल्ली देख कर मजा आ गया...
बच्चों के लिये इससे आसान तरीका और हो भी नही सकता था...
शानू
इस ट्टोरियल को जारी रखें।
वाह !
बहुत सुन्दर तरीका
बच्चों के लिये.....
शुक्रिया मोहिंदर जी
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)