बच्चों के लिए बीईई लाया है लाखों के ईनाम
बच्चो,
आपमें कौन है जो चित्रकारी नहीं कर सकता? हर बच्चा एक अच्छा चित्रकार होता है। बस अब मौका आ गया है कि आप अपना हुनर दिखा सकें। जानते हैं न आप कि आज ऊर्जा-संरक्षण कितना महत्वपूर्ण हो गया है। आपको अपने देश के लोगों को अपने चित्र के ज़रिए ऊर्जा-संरक्षण का पाठ पढ़ाना है।
पूरा विवरण देखने के लिए नीचे के चित्र पर क्लिक कीजिए।
बच्चो,
इस प्रतियोगिता में भाग ज़रूर लेना। हिन्द-युग्म की शुभकामनाएँ आप सभी के साथ हैं।
(वैसे हर स्कूल को इसकी सूचना होगी। यदि आप अध्यापक है और आपके स्कूल में इसकी सूचना नहीं है तो कृपया इसकी सूचना हर एक बच्चे व प्रबंधन को दें
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
पाठक का कहना है :
ऊर्जा संरक्षण समय की जरूरत है , बिजली के लिये हाहाकार विकास शील देशों की मजबूरी है , बच्चों में ऊर्जा बचाने के संस्कारों का बीजारोपण हो यह स्वागतेय है.मेरा ब्लाग भी देखें http://nomorepowertheft.blogspot.com विवेक रंजन श्रीवास्तव ,जबलपुर
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)