Saturday, September 1, 2007

जंगल में घुड़दौड़

हालाँकि आज मेरी पोस्ट का दिन नहीं था। पर जब राजीव जी का सुबह फोन आया, तो मुझे उनके आदेश का पालन करना ही था। संयोग से मैंने कल ही एक बाल कविता लिखी है, उसे ही आप सबकी सेवा में प्रस्तुत कर रहा हूं।


जंगल में घुड़दौड़ हुयी, तो पहुँचे घोड़े बीस।
धुन का पक्का एक गधा भी पहुँचा पहन कमीज।

खुद को घोड़ों संग देख गदहे ने मुँह को खोला।
भड़क उठे घोड़े जब उसने ढ़ेचूँ - ढ़ेचूँ बोला।


घोड़ों के सरदार ने कहा- सुनिए ओ श्रीमान।
गधा हमारे साथ रहे, ये हम सबका अपमान।

पीला-लाल किए मुँह घोड़े गये रेस से बाहर।
गदहे भैया बड़ी शान से दौड़े पूँछ उठाकर।


हिम्मत हारे नहीं गधे जी मेडल लेकर आए।
झूठी शान दिखाकर घोड़े बेमतलब पछताए।

ज़ाकिर अली 'रजनीश'


आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

8 पाठकों का कहना है :

Arvind Mishra का कहना है कि -

badhiyaan kavitaa hai zaakir1! SEEKH BHI ACHHEE HAI.
ARVIND

राजीव रंजन प्रसाद का कहना है कि -

रजनीश जी.
आपकी इतनी सुन्दर कविता के लिये आभारी हुआ जा सकता है। बच्चों को संदेश देने के लिये जो तरीका आपनें ढूंढा है वह अनुकरणीय है। झूठी शान से बच्चों को बचना चाहिये, यह गहरा विचार है। आप जैसा मनीषी जो कि फलदार वृक्ष की तरह है... जितना फल से लदा हुआ उतना ही झुका हुआ...आप इस बात को सचमुच सश्स्क्तता से कस हकते थे और आपने किया भी।

हिम्मत हारे नहीं गधे जी मेडल लेकर आए।
झूठी शान दिखाकर घोड़े बेमतलब पछताए।

बहुत सुन्दर रचना।

*** राजीव रंजन प्रसाद

गिरिराज जोशी का कहना है कि -

रज़नीशजी,


सरल भाषा में बच्चों को गुढ़ संदेश दे देना आपकी रचनाओं की ख़ासियत है। निश्चय ही बच्चे इस कविता से मनोरंजन एवं शिक्षा दोनों ही प्राप्त करेंगे।

बहुत खूबसूरत रचना!

रंजू भाटिया का कहना है कि -

बहुत ही सुंदर कविता है रजनीश जी .... बच्चे इस को पढ़ के निश्चय ही आनन्दित होंगे !!

Dr. Seema Kumar का कहना है कि -

कविता के साथ साथ तस्वीर भी अच्छी है ।

- सीमा कुमार

विश्व दीपक का कहना है कि -

बच्चों के लिए बड़ी हीं सुंदर रचना लिखी है आपने रजनीश जी।
बधाई स्वीकारें।

शैलेश भारतवासी का कहना है कि -

अरे वाह!

रजनीश जी,

आपकी यह बाल-रचना गुदगुदाती तो है ही , मगर साथ ही साथ समानता रखने की, झूठी शान त्यागने की सीख भी दे जाती है। सार्थक रचना।

अभिषेक सागर का कहना है कि -

रजनीश जी.
बहुत सुन्दर कविता । बच्चों को संदेश देने के लिये जो तरीका आपनें ढूंढा है वह अनुकरणीय है।
आपका प्रयास बहुत सफल है
बधाई

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)