चुपके से बतलाना
बच्चो, 2 अक्टूबर को हमारे राष्ट्रपिता गांधी जी का जन्म दिवस है। प्यार से लोग उन्हें बापू भी कहते हैं। उन्होंने अहिंसा के सिद्धान्त के द्वारा देश के लोगों को एकता के सूत्र में बांधने और हमारे देश को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आज प्रस्तुत है उन्हीं को सम्बोधित एक बाल गीत। आशा है आपको यह रचना पसंद आएगी।
छड़ी हाथ में लेकरके तुम, सदा साथ क्यों चलते?
दांत आपके कहां गये, क्यों धोती एक पहनते?
हमें बताओ आखिर कैसे, तुम खाते थे खाना?
सपनों में आ कर के मेरे चुपके से बतलाना।।
टीचर कहते हैं तुमने भारत आज़ाद कराया।
एक छड़ी से तुमने था दुश्मन मार भगाया।
कैसे ये हो गया अजूबा मुझे जरा समझाना।
सपनों में आ कर के मेरे चुपके से बतलाना।।
भोला–भाला सा मैं बालक, अक्ल मेरी है थोड़ी।
कह देता हूं बात वही जो, आती याद निगोड़ी।
लग जाए गर बात बुरी तो रूठ नहीं तुम जाना।
सपनों में आ कर के मेरे चुपके से बतलाना।।
बाल गीत
बापू तुम्हें कहूं मैं बाबा, या फिर बोलूं नाना?
सपनों में आ कर के मेरे चुपके से बतलाना।।
बापू तुम्हें कहूं मैं बाबा, या फिर बोलूं नाना?
सपनों में आ कर के मेरे चुपके से बतलाना।।
छड़ी हाथ में लेकरके तुम, सदा साथ क्यों चलते?
दांत आपके कहां गये, क्यों धोती एक पहनते?
हमें बताओ आखिर कैसे, तुम खाते थे खाना?
सपनों में आ कर के मेरे चुपके से बतलाना।।
टीचर कहते हैं तुमने भारत आज़ाद कराया।
एक छड़ी से तुमने था दुश्मन मार भगाया।
कैसे ये हो गया अजूबा मुझे जरा समझाना।
सपनों में आ कर के मेरे चुपके से बतलाना।।
भोला–भाला सा मैं बालक, अक्ल मेरी है थोड़ी।
कह देता हूं बात वही जो, आती याद निगोड़ी।
लग जाए गर बात बुरी तो रूठ नहीं तुम जाना।
सपनों में आ कर के मेरे चुपके से बतलाना।।

आपको ककड़ी-खाना पसंद है ना! पढ़िए शन्नो आंटी की कविता
सर्दी का मौसम शुरू होने वाला है। इस मौसम में हम क्या भूत भी ठिठुरने लगते हैं।
क्या आपने कभी सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान की सैर की है? क्या कहा?- नहीं?
कोई बात नहीं, चलिए हम लेकर चलते हैं।
क्या आप जानते हैं- लिखने से आँखें जल्दी नहीं थकती, पढ़ने से थक जाती हैं क्यों?
अपने मिसाइल मैन अब्दुल कलाम के बारे में रोचक बातें जानना चाहेंगे? बहुत आसान है। क्लिक कीजिए।
तस्वीरों में देखिए कि रोहिणी, नई दिल्ली के बच्चों ने गणतंत्र दिवस कैसे मनाया।
आपने बंदर और मगरमच्छ की कहानी सुनी होगी? क्या बोला! आपकी मम्मी ने नहीं सुनाई। कोई प्रॉब्लम नहीं। सीमा आंटी सुना रही हैं, वो भी कविता के रूप में।
एक बार क्या हुआ कि जंगल में एक बंदर ने दुकान खोली। क्या सोच रहे हैं? यही ना कि बंदर ने क्या-क्या बेचा होगा, कैसे-कैसे ग्राहक आये होंगे! हम भी यही सोच रहे हैं।
पहेलियों के साथ दिमागी कसरत करने का मन है? अरे वाह! आप तो बहुत बहुत बहादुर बच्चे निकले। ठीक है फिर बूझिए हमारी पहेलियाँ।
बच्चो,
मातृ दिवस (मदर्स डे) के अवसर हम आपके लिए लेकर आये हैं एक पिटारा, जिसमें माँ से जुड़ी कहानियाँ हैं, कविताएँ हैं, पेंटिंग हैं, और बहुत कुछ-
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
9 पाठकों का कहना है :
रजनीश जी,
बापू, उनके आदर्श और शिक्षा मिथक बनती जा रही है। आपने बीज बना कर बच्चों के सम्मुख परोसने का सार्थक प्रयास किया है। यह बीज पुष्पित हो और फूलों जैसी यह पीढी जब सुन्दर बागीचा बन जायेगी तब पायेगी कि उन्हे पोषित करने में रजनीश जी की कलम का कितना महान योगदान था।
गाँधी जयंति की शुभकामनाओं के साथ।
*** राजीव रंजन प्रसाद
रजनीश जी,
बहुत अच्छी बाल गीत
आज के समय मे जब अहिंसा को सब भुलते जा रहे है आपने अपने गीत के माध्यम से बच्चो को सीखाने की कोशीश की।
ताकि बच्चे अच्छी सीख लें
आप कह रहे थे और मैं बालक बन कर सुन/पढ रहा था।
सुखद लगा।
प्रवीण पंडित
आप कह रहे थे और मैं बालक बन कर सुन/पढ रहा था।
सुखद लगा।
प्रवीण पंडित
बहुत अच्छी रचना रजनीश जी बच्चो के लिए भी और बडों के लिए भी:)
अच्छा लगा इसको पढना ...बधाई सुंदर रचना के लिए गाँधी जयंती की शुभकामनाये सबको ।
रजनीश जी!
गाँधी जयंती के अवसर पर बच्चों को उनसे जोड़ने का आपका यह प्रयास बहुत ही सुंदर लगा.
बधाई स्वीकारें!
सभी को गाँधी-जयंती और लाल बहादुर शाष्त्री जी के जन्मदिन की शुभकामनायें!
गांधी जयंती पर अच्छी रचना बच्चों के लिए । बधाई ।
मुझे लगता है इन पंक्तियों की जगह कुछ और सकारात्मक हो तो ज़्यादा अच्छा होता :
"भोला–भाला सा मैं बालक, अक्ल मेरी है थोड़ी।
कह देता हूं बात वही जो, आती याद निगोड़ी।"
खासकर बच्चों की रचना में 'निगोड़ी' जैसे शब्दों से बचा जाना चाहिए ।
- सीमा कुमार
सीमा जी, आपका कहना जायज है। यदि यहाँ पर इसके स्थान पर कोई और शब्द होता, तो शायद ज्यादा अच्छा रहता।
रजनीश जी,
सच में, जब हम बच्चे थे तो गाँधी जी के बारे में जानने के बाद यही आश्चर्य होता था कि एक छड़ी के बल पर उन्होंने ज़ाहिल अंगेज़ों को कैसे देश से बाहर खदेड़ दिया? आप बालमन खूब समझते हैं।
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)