होली का त्यौहार
होली का त्यौहार ।
रंगों का उपहार ।
प्रकृति खिली है खूब ।
नरम नरम है दूब ।
भांत भांत के रूप।
भली लगे है धूप ।
गुझिया औ मिष्ठान ।
खूब बने पकवान ।
भूल गये सब बैर ।
अपने लगते गैर ।
पिचकारी की धार ।
पानी भर कर मार ।
रंगों की बौछार ।
मस्ती भरी फुहार ।
मीत बने हैं आज
खोल रहे हैं राज ।
नीला पीला लाल ।
चेहरों पे गुलाल ।
खूब छनी है भांग ।
बड़ों बड़ों का स्वांग ।
मस्ती से सब चूर ।
उछल कूद भरपूर ।
आज एक पहचान ।
रंगा रंग इनसान ।
कवि कुलवंत सिंह

आपको ककड़ी-खाना पसंद है ना! पढ़िए शन्नो आंटी की कविता
सर्दी का मौसम शुरू होने वाला है। इस मौसम में हम क्या भूत भी ठिठुरने लगते हैं।
क्या आपने कभी सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान की सैर की है? क्या कहा?- नहीं?
कोई बात नहीं, चलिए हम लेकर चलते हैं।
क्या आप जानते हैं- लिखने से आँखें जल्दी नहीं थकती, पढ़ने से थक जाती हैं क्यों?
अपने मिसाइल मैन अब्दुल कलाम के बारे में रोचक बातें जानना चाहेंगे? बहुत आसान है। क्लिक कीजिए।
तस्वीरों में देखिए कि रोहिणी, नई दिल्ली के बच्चों ने गणतंत्र दिवस कैसे मनाया।
आपने बंदर और मगरमच्छ की कहानी सुनी होगी? क्या बोला! आपकी मम्मी ने नहीं सुनाई। कोई प्रॉब्लम नहीं। सीमा आंटी सुना रही हैं, वो भी कविता के रूप में।
एक बार क्या हुआ कि जंगल में एक बंदर ने दुकान खोली। क्या सोच रहे हैं? यही ना कि बंदर ने क्या-क्या बेचा होगा, कैसे-कैसे ग्राहक आये होंगे! हम भी यही सोच रहे हैं।
पहेलियों के साथ दिमागी कसरत करने का मन है? अरे वाह! आप तो बहुत बहुत बहादुर बच्चे निकले। ठीक है फिर बूझिए हमारी पहेलियाँ।
बच्चो,
मातृ दिवस (मदर्स डे) के अवसर हम आपके लिए लेकर आये हैं एक पिटारा, जिसमें माँ से जुड़ी कहानियाँ हैं, कविताएँ हैं, पेंटिंग हैं, और बहुत कुछ-
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
6 पाठकों का कहना है :
भूल गये सब बैर ।
अपने लगते गैर
kulwant ji ye panktiyaan galat hai ,
inhe phir se dekhiye
बहुत सुंदर ... होली है ही आखिर होली।
भूल गये सब बैर ।
अपने लगते गैर ।
दूसरी पंक्ति में एक अल्प विराम चाहिए. यदि अपने के बाद अल्प विराम हो तो अर्थ होगा की गैर भी अपने लग रहे हैं- यही कवि का आशय है.
अल्प विराम लगते के बाद हो तो अर्थ होगा कि अपने भी गैर लग रहे हैं- यह कवि का आशय नहीं है. विराम न होने से अर्थ ग्रहण करना में गलतफहमी हो सकती है.
आयी होली, आई होली।
रंग-बिरंगी आई होली।
मुन्नी आओ, चुन्नी आओ,
रंग भरी पिचकारी लाओ,
मिल-जुल कर खेलेंगे होली।
रंग-बिरंगी आई होली।।
मठरी खाओ, गुँजिया खाओ,
पीला-लाल गुलाल उड़ाओ,
मस्ती लेकर आई होली।
रंग-बिरंगी आई होली।।
रंगों की बौछार कहीं है,
ठण्डे जल की धार कहीं है,
भीग रही टोली की टोली।
रंग-बिरंगी आई होली।।
परसों विद्यालय जाना है,
होम-वर्क भी जँचवाना है,
मेहनत से पढ़ना हमजोली।
रंग-बिरंगी आई होली।।
yaa,
bhool gaye sab bair,
kise kahein ab gair
thanks dear friends! for your love..
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)