-
चित्र आधारित बाल कविता लेखन प्रतियोगिता
इस चित्र को देखते ही आपका मन कोई कोमल-सी कविता लिखने का नहीं करता! करता है ना? फिर देर किस बात की, जल्दी भेजिए। आखिरी तारीख- 30 मई 2010
चित्र आधारित बाल कविता लेखन प्रतियोगिता
बच्चो,
मातृ दिवस (मदर्स डे) के अवसर हम आपके लिए लेकर आये हैं एक पिटारा, जिसमें माँ से जुड़ी कहानियाँ हैं, कविताएँ हैं, पेंटिंग हैं, और बहुत कुछ-
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
3 पाठकों का कहना है :
ॐ नाम का मर्म ना पाया ,,,ॐ ही है कण कण में समाया,,,,,
आप सब को राम नवमी मुबारक हो,,,,
हमारी तरफ से इश्वेर एक प्रार्थना कीजियेगा के अब नौ कन्या पूजन के बजाय तीन या चार
बालिका और पांच या छः बालको के पूजन का नया सिलसिला शुरू हो
नौ बालिकाये तो ढूँढना ही अपने आप में एक महाव्रत हो गया है,,,,,
बहुत सुंदर लिखा है
लगता है इसको गया भी जा सकता है
रचना
ॐ जगत का मूल है, ॐ सृष्टि का सार.
ॐ बिना सब शून्य है, जपें नित्य ओमकार.
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)