क्या आप जानते हैं ?
मधुमक्खियाँ भिनभिनाती क्योँ हैं?
मधुमक्खी जब बैठी रहती है अथवा धीरे-धीरे रेंगती है तो किसी तरह की भिनभिनाहट नहीं होती जब उड़ती है, तभी भिनभिनाहट की आवाज सुनाई पड़ती है। मधुमक्खी स्वयं किसी तरह की आवाज नहीं करती परन्तु जब वह उड़ती है तो उसके पंख तेजी से घूमते हैं जिससे हवा में कम्पन होता है जो हमे भिनभिनाहट के रूप में हमे सुनाई पड़ता है।

आपको ककड़ी-खाना पसंद है ना! पढ़िए शन्नो आंटी की कविता
सर्दी का मौसम शुरू होने वाला है। इस मौसम में हम क्या भूत भी ठिठुरने लगते हैं।
क्या आपने कभी सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान की सैर की है? क्या कहा?- नहीं?
कोई बात नहीं, चलिए हम लेकर चलते हैं।
क्या आप जानते हैं- लिखने से आँखें जल्दी नहीं थकती, पढ़ने से थक जाती हैं क्यों?
अपने मिसाइल मैन अब्दुल कलाम के बारे में रोचक बातें जानना चाहेंगे? बहुत आसान है। क्लिक कीजिए।
तस्वीरों में देखिए कि रोहिणी, नई दिल्ली के बच्चों ने गणतंत्र दिवस कैसे मनाया।
आपने बंदर और मगरमच्छ की कहानी सुनी होगी? क्या बोला! आपकी मम्मी ने नहीं सुनाई। कोई प्रॉब्लम नहीं। सीमा आंटी सुना रही हैं, वो भी कविता के रूप में।
एक बार क्या हुआ कि जंगल में एक बंदर ने दुकान खोली। क्या सोच रहे हैं? यही ना कि बंदर ने क्या-क्या बेचा होगा, कैसे-कैसे ग्राहक आये होंगे! हम भी यही सोच रहे हैं।
पहेलियों के साथ दिमागी कसरत करने का मन है? अरे वाह! आप तो बहुत बहुत बहादुर बच्चे निकले। ठीक है फिर बूझिए हमारी पहेलियाँ।
बच्चो,
मातृ दिवस (मदर्स डे) के अवसर हम आपके लिए लेकर आये हैं एक पिटारा, जिसमें माँ से जुड़ी कहानियाँ हैं, कविताएँ हैं, पेंटिंग हैं, और बहुत कुछ-
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
5 पाठकों का कहना है :
अच्छी जानकारी ..
मधुमक्खी जब बैठी रहती, तब करती आराम.
जब उड़ती तब गाती गाना, लगे न भारी काम.
लगे न भारी काम, शहद देती है हमको.
'सलिल' सीख देती जो पाओ बांटो सबको.
पंख हवा में डुला सुनाती गीत मनोहर.
मधुमक्खी की सीख सत्य है एक धरोहर.
जानकारी के लिए धन्यवाद नीलम जी,,,,,,,,
आज पता लगा के मधुमाख्खिया क्यूं भिनभिनाती है,,,,
इस जानकारी के लिए भी नीलम जी, आपको बहुत धन्यबाद. संजीव जी की मधुमक्खी वाली कविता भी बहुत अच्छी लगी. क्या मस्त प्राणी है (मेरा मतलब मधुमक्खी से है यहाँ). यह वाली मधुमक्खी बहुत ही तंदुरुस्त लग रही है. लगता है कि फोटो खिंचवाने के पहले खूब पराग खा कर आई होगी.
शन्नो जी ,
आप के कमेन्ट भी कुछ कम मस्त नहीं होते |
किसी न क्या खूब कहा
भी है कि
जिन्दगी जिंदादिली का
नाम है...........
आगे तो आपको पता ही है |
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)