अंधेरा दूर भगाओ
चंदा के घर इतने तारे,
एक भी नहीं पास हमारे,
क्या करने हैं इतने तारे,
हमको चंदा ये तो बता रे।
बने हो तुम तारों के राजा,
सब कहते हैं आजा-आजा,
होड़ सभी तारों में लगी है,
हम को भी अपना सखा बना रे।
कहाँ से चाँदनी इतनी लाये,
शीतल सबके मन को भाये,
अंधेरे का डर दूर भगाये,
अंधेरों में हो सबके सखा रे।
खेलो सूरज संग आँख-मिचौली,
तुम छिप जाओ, जब वो आये,
तुम आओ तो वो छिप जाये,
हम को भी ऐसा खेल खिला रे।
चंदा बोला, सुनो रे बच्चो,
ग़र मेरे पास चमकते तारे,
तुम भी अपने देश के तारे,
इन तारों से तुम हो न्यारे।
चमक मेरी सूरज ने दी है,
मैंने फिर वो जग को दी है,
तुम चमको गे अपनी लगन से,
प्रभु ने तुमको वो शक्ति दी है।
तुम भी मुझ जैसे बन जाओ,
जग से अँधेरा दूर भगाओ,
दूजों से तुम ज्ञान को ले कर,
सारे जग में उसे फैलाओ।
--डॉ॰ अनिल चड्डा

आपको ककड़ी-खाना पसंद है ना! पढ़िए शन्नो आंटी की कविता
सर्दी का मौसम शुरू होने वाला है। इस मौसम में हम क्या भूत भी ठिठुरने लगते हैं।
क्या आपने कभी सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान की सैर की है? क्या कहा?- नहीं?
कोई बात नहीं, चलिए हम लेकर चलते हैं।
क्या आप जानते हैं- लिखने से आँखें जल्दी नहीं थकती, पढ़ने से थक जाती हैं क्यों?
अपने मिसाइल मैन अब्दुल कलाम के बारे में रोचक बातें जानना चाहेंगे? बहुत आसान है। क्लिक कीजिए।
तस्वीरों में देखिए कि रोहिणी, नई दिल्ली के बच्चों ने गणतंत्र दिवस कैसे मनाया।
आपने बंदर और मगरमच्छ की कहानी सुनी होगी? क्या बोला! आपकी मम्मी ने नहीं सुनाई। कोई प्रॉब्लम नहीं। सीमा आंटी सुना रही हैं, वो भी कविता के रूप में।
एक बार क्या हुआ कि जंगल में एक बंदर ने दुकान खोली। क्या सोच रहे हैं? यही ना कि बंदर ने क्या-क्या बेचा होगा, कैसे-कैसे ग्राहक आये होंगे! हम भी यही सोच रहे हैं।
पहेलियों के साथ दिमागी कसरत करने का मन है? अरे वाह! आप तो बहुत बहुत बहादुर बच्चे निकले। ठीक है फिर बूझिए हमारी पहेलियाँ।
बच्चो,
मातृ दिवस (मदर्स डे) के अवसर हम आपके लिए लेकर आये हैं एक पिटारा, जिसमें माँ से जुड़ी कहानियाँ हैं, कविताएँ हैं, पेंटिंग हैं, और बहुत कुछ-
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
8 पाठकों का कहना है :
Behad pyara geet..
bar bar gungunane ka man karata hai..
badhayi..anil ji..
चमक मेरी सूरज ने दी है,
मैंने फिर वो जग को दी है,
तुम चमकोगे अपनी लगन से,
प्रभु ने तुमको वो शक्ति दी है।
बहुत ही प्यारी और शक्ति का संचालन करती कविता है. आत्म विश्वास से कोई भी सूरज, तारों और चंदा की तरह चमक सकता है.
अनिल जी,
आपकी कवितायेँ हमेशा नई राह दिखाती हैं. धन्यवाद.
वच्चों के लिए सुंदर रचना.
लेकिन यह lottery numbers किसने लिख दिए, और क्यों????? बच्चे तो lottery नहीं खेलते ना? फिर इनका मतलब क्या है??????
आप सब को रचना भाई, जान कर मन हर्षित हुआ । प्रोत्साहन के लिये आभारी हूँ ।
शन्नो जी ,
अनाम जी बाल उद्यान
पर गिनतियाँ सीख रहे हैं ,अगली 49 के बाद की गिनती अगली रचना में लिखेंगे,लिखेंगे न आप वैसे आप तो बड़े हैं ये सब आपको
शोभा नहीं देता बाकी आपकी मर्जी |
रचना अच्छी है ,प्रभावी है |
चड्डा जी मैं तो पहली पंक्ति देख कर ही समझ गया था की यह आपकी ही कविता है.
bahut sundar
तुम भी मुझ जैसे बन जाओ,
जग से अँधेरा दूर भगाओ,
दूजों से तुम ज्ञान को ले कर,
सारे जग में उसे फैलाओ।
भावपूर्ण रचना का संदेश सार्थक है बधाई .
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)