मेरा हाथी
हाथी इतना बड़ा क्यों बोलो
पूँछ है छोटी-सी
छोटी-छोटी आँखें इसकी
सूँड़ है मोटी-सी
बड़े-बड़े से दाँत नुकीले
टाँग है मोटी-सी
झप-झप से वो कान झुलाये
मक्खियों को उनसे वो भगाये
धप-धप चाल चले मस्तानी
लगे किसी राजा की निशानी
खाना बहुत है खाता
पर है भारी काम कराता
गुस्से से जब वो चिंघाड़े
शेर भी जंगल छोड़ के भागे
पर जो प्यार से उसे बुलाता
सेवक उसका वो बन जाता
सूँड़ से अपनी पीठ बिठाता
तुम भी सूँड उसकी सहलाओ
झट से बैठ पीठ पर जाओ
घूम-घूम कर मौज मनाओ
--डॉ॰ अनिल चड्डा

आपको ककड़ी-खाना पसंद है ना! पढ़िए शन्नो आंटी की कविता
सर्दी का मौसम शुरू होने वाला है। इस मौसम में हम क्या भूत भी ठिठुरने लगते हैं।
क्या आपने कभी सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान की सैर की है? क्या कहा?- नहीं?
कोई बात नहीं, चलिए हम लेकर चलते हैं।
क्या आप जानते हैं- लिखने से आँखें जल्दी नहीं थकती, पढ़ने से थक जाती हैं क्यों?
अपने मिसाइल मैन अब्दुल कलाम के बारे में रोचक बातें जानना चाहेंगे? बहुत आसान है। क्लिक कीजिए।
तस्वीरों में देखिए कि रोहिणी, नई दिल्ली के बच्चों ने गणतंत्र दिवस कैसे मनाया।
आपने बंदर और मगरमच्छ की कहानी सुनी होगी? क्या बोला! आपकी मम्मी ने नहीं सुनाई। कोई प्रॉब्लम नहीं। सीमा आंटी सुना रही हैं, वो भी कविता के रूप में।
एक बार क्या हुआ कि जंगल में एक बंदर ने दुकान खोली। क्या सोच रहे हैं? यही ना कि बंदर ने क्या-क्या बेचा होगा, कैसे-कैसे ग्राहक आये होंगे! हम भी यही सोच रहे हैं।
पहेलियों के साथ दिमागी कसरत करने का मन है? अरे वाह! आप तो बहुत बहुत बहादुर बच्चे निकले। ठीक है फिर बूझिए हमारी पहेलियाँ।
बच्चो,
मातृ दिवस (मदर्स डे) के अवसर हम आपके लिए लेकर आये हैं एक पिटारा, जिसमें माँ से जुड़ी कहानियाँ हैं, कविताएँ हैं, पेंटिंग हैं, और बहुत कुछ-
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
2 पाठकों का कहना है :
बाल मनोविज्ञान का ध्यान रख रची कविता का संदेश प्रेरणा देता है .बधाई .
चड्डा जी बहोत सुन्दर कविता
हाथी इतना बड़ा क्यों बोलो
पूँछ है छोटी-सी
छोटी-छोटी आँखें इसकी
सूँड़ है मोटी-सी
बड़े-बड़े से दाँत नुकीले
टाँग है मोटी-सी
झप-झप से वो कान झुलाये
मक्खियों को उनसे वो भगाये
धप-धप चाल चले मस्तानी
लगे किसी राजा की निशानी
खाना बहुत है खाता
पर है भारी काम कराता
गुस्से से जब वो चिंघाड़े
शेर भी जंगल छोड़ के भागे
पर जो प्यार से उसे बुलाता
सेवक उसका वो बन जाता
सूँड़ से अपनी पीठ बिठाता
तुम भी सूँड उसकी सहलाओ
झट से बैठ पीठ पर जाओ
घूम-घूम कर मौज मनाओ
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)