स्पेन की एक छोटी सी बच्ची का काव्यपाठ
प्यारी नीलम की आवाज़ में सुनें ये कविता और प्रोत्साहित करें। नीलम के पास हिन्दी में बात करने के लिए सिर्फ़ उनकी माँ हैं, क्योंकि वो स्पेन में रहती हैं। हमें इस बात को स्वयं से पूछना चाहिए की हमारे नौनिहाल जब हिन्दी पढ़ना और समझना चाहते हैं, तो फिर हम क्यों न उन्हें पूरा प्रोत्साहन दें और उनका हौसला बढ़ाएँ। इस कविता को खुद नीलम की माँ यानी पूजा अनिल ने लिखा है।
प्यारी तितली
![]() |
![]() |
नाम अपना बतलाओगी?
मैं हूँ गुड़िया इस बगिया की,
मुझसे हाथ मिलाओगी?
प्यारी तितली - हाँ-हाँ !!!
गुड़िया रानी - छुपा छुपी खेलेंगे हम,
मिलकर प्यारे फूलों के संग,
जब मैं तुमको ढूँढ लूं तितली,
मुझे पकड़ने आओगी?
प्यारी तितली - हाँ-हाँ !!!
गुड़िया रानी - फूल हैं सारे कितने सुन्दर,
पंख तुम्हारे कितने सुन्दर,
थोड़े रंग मुझको भी देकर,
सुन्दर मुझे बनाओगी?
प्यारी तितली - हाँ-हाँ !!!
गुड़िया रानी - मम्मी पापा से मिलवाऊं,
अपनी सखियों से मिलवाऊं,
प्यारी तितली प्यारी तितली,
घर तुम मेरे आओगी?
प्यारी तितली - ना ना !! - ना ना !!
इस बगिया में रोज़ मिलेंगे,
फूलों कलियों संग खेलेंगे,
आओ आओ गुड़िया रानी,
कब तक दूर खड़ी रहोगी?
आओ आ जाओ !!!!
आओ आ जाओ!!!!

आपको ककड़ी-खाना पसंद है ना! पढ़िए शन्नो आंटी की कविता
सर्दी का मौसम शुरू होने वाला है। इस मौसम में हम क्या भूत भी ठिठुरने लगते हैं।
क्या आपने कभी सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान की सैर की है? क्या कहा?- नहीं?
कोई बात नहीं, चलिए हम लेकर चलते हैं।
क्या आप जानते हैं- लिखने से आँखें जल्दी नहीं थकती, पढ़ने से थक जाती हैं क्यों?
अपने मिसाइल मैन अब्दुल कलाम के बारे में रोचक बातें जानना चाहेंगे? बहुत आसान है। क्लिक कीजिए।
तस्वीरों में देखिए कि रोहिणी, नई दिल्ली के बच्चों ने गणतंत्र दिवस कैसे मनाया।
आपने बंदर और मगरमच्छ की कहानी सुनी होगी? क्या बोला! आपकी मम्मी ने नहीं सुनाई। कोई प्रॉब्लम नहीं। सीमा आंटी सुना रही हैं, वो भी कविता के रूप में।
एक बार क्या हुआ कि जंगल में एक बंदर ने दुकान खोली। क्या सोच रहे हैं? यही ना कि बंदर ने क्या-क्या बेचा होगा, कैसे-कैसे ग्राहक आये होंगे! हम भी यही सोच रहे हैं।
पहेलियों के साथ दिमागी कसरत करने का मन है? अरे वाह! आप तो बहुत बहुत बहादुर बच्चे निकले। ठीक है फिर बूझिए हमारी पहेलियाँ।

बच्चो,
मातृ दिवस (मदर्स डे) के अवसर हम आपके लिए लेकर आये हैं एक पिटारा, जिसमें माँ से जुड़ी कहानियाँ हैं, कविताएँ हैं, पेंटिंग हैं, और बहुत कुछ-
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
7 पाठकों का कहना है :
मैं तो "बच्ची की तस्वीर" देखकर हीं समझ गया था कि ये नन्ही-सी गिलहरी पूजा जी की बेटी है।
बड़ी हीं प्यारी आवाज़ है और पूजा जी ने कविता को लिखा भी बड़ा खूब है।
मज़ा आ गया।
-विश्व दीपक
अले वाह ,
वेली गुड ,एक और नीलम we r friends now .nice effort beta, keep it up we want more poetry from u ,next time try to write on your own .i know u can do it.
wish u gud luck for bright future.from the next time i will write in hindi for u.
प्यारी नीलम जी,
आपने कविता को बड़ी प्यारी और सुंदर आवाज़ में गाया है. बधाई! और आपकी मम्मी, यानी पूजा जी को भी इस सुंदर कविता को लिखने की बधाई.
अब मेरी तरफ से आपको एक दो पप्पी भी.....puch.....puch...
खुश रहो.
कवयित्री पूजा जी को सुंदर कविता के लिए बधाई .माँ अपने बच्चों को प्रोत्साहित करती है प्यारी नीलम की आवाज मुझे सुनाई नहीं दी .
सुन्दर रचना और नन्ही बच्ची का काव्य पाठ भी बढिया है आवाज कुछ कम थी.
बहुत प्यारी आवाज़...
सुंदर कविता...बिना पढ़े सुने कमेन्ट ना करने की जिद सी है ...
सो आज इतने दिन बाद सुन के कमेन्ट दे रहा हूँ.......
प्यारी तितली प्यारी तितली,
घर तुम मेरे आओगी?
प्यारी तितली - ना ना !! - ना ना !!
हाँ हाँ ..हाँ हाँ
ऐसा बोलना था जी...
:)
खूबसूरत
गुड़िया रानी - मम्मी पापा से मिलवाऊं,
अपनी सखियों से मिलवाऊं,
प्यारी तितली प्यारी तितली,
घर तुम मेरे आओगी?
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)