Sunday, November 25, 2007

आओ बच्चो चित्र बनाना सीखे

बच्चो इस बार विस्तार से न बता कर आपको नीचे दिये गये चित्रो का सहारा ले कर मिस्टर रैट को कागज पर उतारना है.. मैं जानता हूं यह आपके लिये आसान होगा.... देख कर बनाना, पढ कर बनाने से हमेशा आसान होता है... मुझे बतायें क्या मेरा सोचना सच है.





आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

4 पाठकों का कहना है :

रंजू भाटिया का कहना है कि -

यह मिस्टर रेट थोड़े से बनाने मुश्किल लगे :) फ़िर से कोशिश करती हूँ ..:)

राजीव रंजन प्रसाद का कहना है कि -

मोहिन्दर जी,

रेट साहब हैं तो स्मार्ट लेकिन बच्चों को सिखाने के लिये संभवत: दो या तीन स्टेप्स और चाहिये।

*** राजीव रंजन प्रसाद

भूपेन्द्र राघव । Bhupendra Raghav का कहना है कि -

झूठ बोले कौवा काटे .. काले कौवे से डरियो..

सूट तो दिखाई दिया परंतु थ्री पीस का केवल 1 पीस ही पहना है..
और बूट शायद मन्दिर के बहर हों ..
ही ही ही..
अच्छी चित्र विधि है मोहिन्दर जी पर 2-3 स्टेप्स और बढ़ा दो तो आसान रहे बच्चों के लिये

शैलेश भारतवासी का कहना है कि -

हाँ, आपका सोचना सच है।

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)