क्या है नरक चतुर्दशी ?

हल्लो बच्चों
खूब मस्ती हो रही है ना ? मुझे पता है । आप सब घर पर मौज़ कर रहे हो । आज छोटी दिवाली है ।अपने वादे के अनुसार मैं आगई आपको उसके बारे में बताने ।
सुनो-
आज त्योहार का दूसरा दिन है । इसको हम नरक चतुर्दशी कहते हैं । आप इसे छोटी दिवाली के रूप में भी जानते हैं । इस दिन घर का कूड़ा-करकट बाहर निकाला जाता है । बच्चों जानते हैं ना कि ये केवल प्रतीक है ?त्योहार कहता है कि पहले अपने दिल का कूड़ा निकालो । अगर किसी के लिए क्रोध है, नफ़रत है तो पहले उसे निकालो फिर त्योहार का आनन्द उठाओ ।
इस दिन के बारे में एक कहानी भी प्रचलित है । कहते हैं कि इस दिन भगवान कृष्ण ने नरकासुर राक्षस का
वध किया था । आप जानते हैं ना बच्चों - राक्षस कौन होते हैं ? जो समाज में अशान्ति फैलाते हैं और सबको दुःख देते हैं । ऐसे लोगों के कारण समाज में सब दुःखी होते हैं । इसीलिए इनके बध पर सब खुश होते हैं ।
आप सब अच्छे काम करें और हर काम करने से पहले सोचें कि इससे कहीं किसी का बुरा तो नहीं हो रहा ।बस इतना याद रखोगे तो सबके प्यारे बन जाओगे ।
आज रात को माँ जब दिया जलाए तब आप भी हाथ जोड़ कर यही प्रार्थना करना कि किसी का बुरा ना करें ।
आपकी मनोकामना पूरी हो और आप सबके प्यारे बनें - इसी के साथ विदा लेती हूँ कल फिर आती हूँ एक नई कथा के साथ । तब तक के लिए शुभाशीष ।
तुम्हारी
शोभा आन्टी

आपको ककड़ी-खाना पसंद है ना! पढ़िए शन्नो आंटी की कविता
सर्दी का मौसम शुरू होने वाला है। इस मौसम में हम क्या भूत भी ठिठुरने लगते हैं।
क्या आपने कभी सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान की सैर की है? क्या कहा?- नहीं?
कोई बात नहीं, चलिए हम लेकर चलते हैं।
क्या आप जानते हैं- लिखने से आँखें जल्दी नहीं थकती, पढ़ने से थक जाती हैं क्यों?
अपने मिसाइल मैन अब्दुल कलाम के बारे में रोचक बातें जानना चाहेंगे? बहुत आसान है। क्लिक कीजिए।
तस्वीरों में देखिए कि रोहिणी, नई दिल्ली के बच्चों ने गणतंत्र दिवस कैसे मनाया।
आपने बंदर और मगरमच्छ की कहानी सुनी होगी? क्या बोला! आपकी मम्मी ने नहीं सुनाई। कोई प्रॉब्लम नहीं। सीमा आंटी सुना रही हैं, वो भी कविता के रूप में।
एक बार क्या हुआ कि जंगल में एक बंदर ने दुकान खोली। क्या सोच रहे हैं? यही ना कि बंदर ने क्या-क्या बेचा होगा, कैसे-कैसे ग्राहक आये होंगे! हम भी यही सोच रहे हैं।
पहेलियों के साथ दिमागी कसरत करने का मन है? अरे वाह! आप तो बहुत बहुत बहादुर बच्चे निकले। ठीक है फिर बूझिए हमारी पहेलियाँ।
बच्चो,
मातृ दिवस (मदर्स डे) के अवसर हम आपके लिए लेकर आये हैं एक पिटारा, जिसमें माँ से जुड़ी कहानियाँ हैं, कविताएँ हैं, पेंटिंग हैं, और बहुत कुछ-
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
5 पाठकों का कहना है :
shobha ji, bahut achhi jaankaari
शोभा जी,
आपकी जानकारी से बच्चों को हीं नहीं , संस्कृति से कट चुके युवाओं को भी बहुत हीं फायदा होगा।
इस दीवाली आपके निर्देशों का पालन करूँगा
शोभा जी,
सभी को हमारी परम्परा व संस्कृति से रूबरू कराने के लिये हार्दिक धन्यवाद,
शुभ-दीपावली..
बहुत अच्छी जानकारी....
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)