Friday, January 2, 2009

दिनचर्या

नमस्कार बच्चो ,
नव-वर्ष की ढेरों शुभ-कामनाएं आपको पता है न कि नव-वर्ष मे सभी अपना कोई न कोई ऐसा नियम बनाते हैं जिस पर वो पूरा साल अमल करते हैं इससे हम नियम से कार्य करना और अनुशासन मे रहना सीखते हैं चलो मै आपको एक नन्हे-मुन्ने की दिनचर्या बताती हूँ आप भी अपनी दिनचर्या के लिए एक समय सारणी बनाना , फिर देखना सारे कार्य कैसे जल्दी से आराम से और नियम से होते हैं आपने अपनी समय-सारणी कैसे बनाई ,मुझे अवश्य बताना

दिनचर्या


सुबह सवेरे चिड़िया बोले
नन्हा-मुन्ना आँखे खोले
छ: बजते ही वो उठ जाए
ब्रश करे औ नहाने जाए
खाना खाकर हो तैयार
सात बजे स्कूल को जाए
तीन बजे जब वो घर आए
खाना खाए और सो जाए
पाँच बजे वो नीद से जागे
फिर मम्मी के पीछे भागे
पूरा करे वो घर का काम
तभी तो ऊँचा होगा नाम
बैट उठा कर खेलने जाए
सात बजे वापिस घर आए
सात से आठ वो टी.वी देखे
फिर पापा संग समय बिताए
नौ बजे को खाना खाकर
बैठे स्ट्डी रूम में जाकर
दस बजे तक करे पढ़ाई
फिर मुन्ने को नींदिया आई
गहरी नीद में वो सो जाए
मीठे सपनो में खो जाए

***********************


आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

पाठक का कहना है :

neelam का कहना है कि -

नव वर्ष की शुभ -कामनाओं के साथ आप का तहे दिल से आभार
व्यक्त करती हूँ

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)