दिनचर्या
नमस्कार बच्चो ,
नव-वर्ष की ढेरों शुभ-कामनाएं आपको पता है न कि नव-वर्ष मे सभी अपना कोई न कोई ऐसा नियम बनाते हैं जिस पर वो पूरा साल अमल करते हैं इससे हम नियम से कार्य करना और अनुशासन मे रहना सीखते हैं चलो मै आपको एक नन्हे-मुन्ने की दिनचर्या बताती हूँ आप भी अपनी दिनचर्या के लिए एक समय सारणी बनाना , फिर देखना सारे कार्य कैसे जल्दी से आराम से और नियम से होते हैं आपने अपनी समय-सारणी कैसे बनाई ,मुझे अवश्य बताना
दिनचर्या
सुबह सवेरे चिड़िया बोले
नन्हा-मुन्ना आँखे खोले
छ: बजते ही वो उठ जाए
ब्रश करे औ नहाने जाए
खाना खाकर हो तैयार
सात बजे स्कूल को जाए
तीन बजे जब वो घर आए
खाना खाए और सो जाए
पाँच बजे वो नीद से जागे
फिर मम्मी के पीछे भागे
पूरा करे वो घर का काम
तभी तो ऊँचा होगा नाम
बैट उठा कर खेलने जाए
सात बजे वापिस घर आए
सात से आठ वो टी.वी देखे
फिर पापा संग समय बिताए
नौ बजे को खाना खाकर
बैठे स्ट्डी रूम में जाकर
दस बजे तक करे पढ़ाई
फिर मुन्ने को नींदिया आई
गहरी नीद में वो सो जाए
मीठे सपनो में खो जाए
***********************

आपको ककड़ी-खाना पसंद है ना! पढ़िए शन्नो आंटी की कविता
सर्दी का मौसम शुरू होने वाला है। इस मौसम में हम क्या भूत भी ठिठुरने लगते हैं।
क्या आपने कभी सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान की सैर की है? क्या कहा?- नहीं?
कोई बात नहीं, चलिए हम लेकर चलते हैं।
क्या आप जानते हैं- लिखने से आँखें जल्दी नहीं थकती, पढ़ने से थक जाती हैं क्यों?
अपने मिसाइल मैन अब्दुल कलाम के बारे में रोचक बातें जानना चाहेंगे? बहुत आसान है। क्लिक कीजिए।
तस्वीरों में देखिए कि रोहिणी, नई दिल्ली के बच्चों ने गणतंत्र दिवस कैसे मनाया।
आपने बंदर और मगरमच्छ की कहानी सुनी होगी? क्या बोला! आपकी मम्मी ने नहीं सुनाई। कोई प्रॉब्लम नहीं। सीमा आंटी सुना रही हैं, वो भी कविता के रूप में।
एक बार क्या हुआ कि जंगल में एक बंदर ने दुकान खोली। क्या सोच रहे हैं? यही ना कि बंदर ने क्या-क्या बेचा होगा, कैसे-कैसे ग्राहक आये होंगे! हम भी यही सोच रहे हैं।
पहेलियों के साथ दिमागी कसरत करने का मन है? अरे वाह! आप तो बहुत बहुत बहादुर बच्चे निकले। ठीक है फिर बूझिए हमारी पहेलियाँ।
बच्चो,
मातृ दिवस (मदर्स डे) के अवसर हम आपके लिए लेकर आये हैं एक पिटारा, जिसमें माँ से जुड़ी कहानियाँ हैं, कविताएँ हैं, पेंटिंग हैं, और बहुत कुछ-
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
पाठक का कहना है :
नव वर्ष की शुभ -कामनाओं के साथ आप का तहे दिल से आभार
व्यक्त करती हूँ
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)