Monday, January 12, 2009

पक्षियों की पहचान

नमस्कार बच्चो,
आज मै आपको पहचान कराऊंगी प्यारे-प्यारे पक्षियों की.



१.कुह कुह करती कोयल काली
उड उड जाती आम की डाली
मीठे-मीठे गीत सुनाए
सबके मन को भा जाए



२.चिडिया रानी बडी स्यानी
मुँह मे भर लाई दाना-पानी
फुर फुर कर उड जाती है
चीं चीं कर के गाती है




३.कांव कांव करता कौआ काला
इधर उधर घूमे मतवाला
जब भी देखे हाथ मे रोटी
हो जाए इसकी नियत खोटी
छीन के रोटी ये उड जाए
बैठ के छत पर मजे से खाए




४.देखो रंग बिरंगा मोर
जब छाएं बादल घनघोर
अपने सुन्दर पंख फैलाता
नाच-नाच के मन बहलाता




५ मुर्गा बोला कुक्कडूं कूं
दाना मुझको देदे तू
सुबह सवेरे आऊंगा
नींद से तुम्हें जगाऊंगा




६.उल्लू बैठा पेड की डाल
सुन लो भाई इसका हाल
दिन भर तो यह करे आराम
जग जाए होते ही शाम




७.रंग-बिरंगी तितली आई
आकर फूलों पर मंडराई
इधर-उधर बगिया मे घूमे
फूल फूल को जाकर चूमे


मकर सक्रांति तथा लोहड़ी की आप सब को हार्दिक बधाई एवम शुभकामनाएं


आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

2 पाठकों का कहना है :

manu का कहना है कि -

आपको भी बधाई..
इनमें मेरा फेवरिट पिजन (कबूतर) तो है ही नहीं.....

समयचक्र का कहना है कि -

मकर सक्रांति तथा लोहडी की आप को हार्दिक बधाई .

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)