श्री कृष्ण जी की बाल-लीलाएं- गोकुल मे आना
नमस्कार बच्चो ,
आज से मै लेकर आऊंगी आपके लिए श्री कृष्ण जी की बाल-लीलाएं
इससे पहले मैने आपको श्री-कृष्ण जन्म-कथा ,
गोवर्धन पूजा (काव्यात्मक-कहानी) , कृष्ण-सुदामा तथा नरकासुर वध की
श्री कृष्ण से संबंधित कथाएं सुनाईं ,याद हैं न आपको अब पढिए कुछ और बाल-कथाएं
१.गोकुल मे आना 
आओ बच्चो तुम्हें बताऊं
बालकथा कान्हा की सुनाऊं
जब कान्हा धरती पर आए
जा रहे थे वासुदेव उठाए
ताकि गोकुल छोड़ के आएं
कंस से अपने सुत को बचाएं
पथ में यमुना पड़ी अपार
कैसे जाएं नदिया पार
अंधियारी काली थी रात
ऊपर से हो रही बरसात
भीग रहा था नन्हा बालक
जो सारी सृष्टि का पालक
एक नाग यह देख के आया
फण फैला कर कर दी छाया
वर्षा से कान्हा को बचाया
यमुना नदी के मन में आया
प्रभु स्वयं यहां चल कर आए
क्यों न वह भी दर्शन पाए
चरण स्पर्श कर पुण्य कमाए
दर्शन पा धन्य हो जाए
सोच के यमुना आई ऊपर
वासुदेव मन में गया डर
गहरे पानी में जाएगा
सुत समेत डूब जाएगा
तभी कान्हा ने किया विचार
निकाल दिया अपना पग बाहर
छू कर यमुना चरण कमल
लगा ज्यों फट गया हो जल
की वसुदेव ने यमुना पार
कृष्ण स्वयं जग पालनहार
कोई भी यह समझ न पाए
यूँ कृष्ण गोकुल में आए
*************************************

आपको ककड़ी-खाना पसंद है ना! पढ़िए शन्नो आंटी की कविता
सर्दी का मौसम शुरू होने वाला है। इस मौसम में हम क्या भूत भी ठिठुरने लगते हैं।
क्या आपने कभी सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान की सैर की है? क्या कहा?- नहीं?
कोई बात नहीं, चलिए हम लेकर चलते हैं।
क्या आप जानते हैं- लिखने से आँखें जल्दी नहीं थकती, पढ़ने से थक जाती हैं क्यों?
अपने मिसाइल मैन अब्दुल कलाम के बारे में रोचक बातें जानना चाहेंगे? बहुत आसान है। क्लिक कीजिए।
तस्वीरों में देखिए कि रोहिणी, नई दिल्ली के बच्चों ने गणतंत्र दिवस कैसे मनाया।
आपने बंदर और मगरमच्छ की कहानी सुनी होगी? क्या बोला! आपकी मम्मी ने नहीं सुनाई। कोई प्रॉब्लम नहीं। सीमा आंटी सुना रही हैं, वो भी कविता के रूप में।
एक बार क्या हुआ कि जंगल में एक बंदर ने दुकान खोली। क्या सोच रहे हैं? यही ना कि बंदर ने क्या-क्या बेचा होगा, कैसे-कैसे ग्राहक आये होंगे! हम भी यही सोच रहे हैं।
पहेलियों के साथ दिमागी कसरत करने का मन है? अरे वाह! आप तो बहुत बहुत बहादुर बच्चे निकले। ठीक है फिर बूझिए हमारी पहेलियाँ।
बच्चो,
मातृ दिवस (मदर्स डे) के अवसर हम आपके लिए लेकर आये हैं एक पिटारा, जिसमें माँ से जुड़ी कहानियाँ हैं, कविताएँ हैं, पेंटिंग हैं, और बहुत कुछ-
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
3 पाठकों का कहना है :
बहुत सुन्दर, बधाई
---आपका हार्दिक स्वागत है
चाँद, बादल और शाम
सुन्दर कविता।
आपका उद्देश्य सराहनीय है. सरसता अधिक हो तो सोना में सुहागा हो जाए. मिठास इतनी हो जितनी सूर के कृष्ण लीला पदों में है.
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)