पक्षियों की पहचान
नमस्कार बच्चो,
आज मै आपको पहचान कराऊंगी प्यारे-प्यारे पक्षियों की.
१.कुह कुह करती कोयल काली
उड उड जाती आम की डाली
मीठे-मीठे गीत सुनाए
सबके मन को भा जाए
२.चिडिया रानी बडी स्यानी
मुँह मे भर लाई दाना-पानी
फुर फुर कर उड जाती है
चीं चीं कर के गाती है
३.कांव कांव करता कौआ काला
इधर उधर घूमे मतवाला
जब भी देखे हाथ मे रोटी
हो जाए इसकी नियत खोटी
छीन के रोटी ये उड जाए
बैठ के छत पर मजे से खाए
४.देखो रंग बिरंगा मोर
जब छाएं बादल घनघोर
अपने सुन्दर पंख फैलाता
नाच-नाच के मन बहलाता
५ मुर्गा बोला कुक्कडूं कूं
दाना मुझको देदे तू
सुबह सवेरे आऊंगा
नींद से तुम्हें जगाऊंगा
६.उल्लू बैठा पेड की डाल
सुन लो भाई इसका हाल
दिन भर तो यह करे आराम
जग जाए होते ही शाम
७.रंग-बिरंगी तितली आई
आकर फूलों पर मंडराई
इधर-उधर बगिया मे घूमे
फूल फूल को जाकर चूमे
मकर सक्रांति तथा लोहड़ी की आप सब को हार्दिक बधाई एवम शुभकामनाएं

आपको ककड़ी-खाना पसंद है ना! पढ़िए शन्नो आंटी की कविता
सर्दी का मौसम शुरू होने वाला है। इस मौसम में हम क्या भूत भी ठिठुरने लगते हैं।
क्या आपने कभी सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान की सैर की है? क्या कहा?- नहीं?
कोई बात नहीं, चलिए हम लेकर चलते हैं।
क्या आप जानते हैं- लिखने से आँखें जल्दी नहीं थकती, पढ़ने से थक जाती हैं क्यों?
अपने मिसाइल मैन अब्दुल कलाम के बारे में रोचक बातें जानना चाहेंगे? बहुत आसान है। क्लिक कीजिए।
तस्वीरों में देखिए कि रोहिणी, नई दिल्ली के बच्चों ने गणतंत्र दिवस कैसे मनाया।
आपने बंदर और मगरमच्छ की कहानी सुनी होगी? क्या बोला! आपकी मम्मी ने नहीं सुनाई। कोई प्रॉब्लम नहीं। सीमा आंटी सुना रही हैं, वो भी कविता के रूप में।
एक बार क्या हुआ कि जंगल में एक बंदर ने दुकान खोली। क्या सोच रहे हैं? यही ना कि बंदर ने क्या-क्या बेचा होगा, कैसे-कैसे ग्राहक आये होंगे! हम भी यही सोच रहे हैं।
पहेलियों के साथ दिमागी कसरत करने का मन है? अरे वाह! आप तो बहुत बहुत बहादुर बच्चे निकले। ठीक है फिर बूझिए हमारी पहेलियाँ।
बच्चो,
मातृ दिवस (मदर्स डे) के अवसर हम आपके लिए लेकर आये हैं एक पिटारा, जिसमें माँ से जुड़ी कहानियाँ हैं, कविताएँ हैं, पेंटिंग हैं, और बहुत कुछ-
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
2 पाठकों का कहना है :
आपको भी बधाई..
इनमें मेरा फेवरिट पिजन (कबूतर) तो है ही नहीं.....
मकर सक्रांति तथा लोहडी की आप को हार्दिक बधाई .
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)