हमको ऐसा वर दो.....
हमको ऐसा वर दो.....
हमको ऐसा वर दो हे माँ वीणा वादिनी,
हम रहें करम में निरत,भक्ति में मस्त;
कार्य सिधह्स्त,गाएं जीवन की रागिनी
हमको ऐसा........................................
तू सरला,सुफला है माँ,माधुर मधु तेरी वाणी,
विद्या का धन हमको भी दो, हे माँ विद्या दायिनि
हमको ऐसा...................................................
हे शारदे,हँसासीनी,वागीश वीणा वादिनी,तुम
ग्यांन की भंडार हो,हे विश्व की सँचालिनि
हमको ऐसा............................................
हमको ऐसा वर दो हे माँ वीणा वादिनी,
हम रहें करम में निरत,भक्ति में मस्त;
कार्य सिधह्स्त,गाएं जीवन की रागिनी
हमको ऐसा........................................
तू सरला,सुफला है माँ,माधुर मधु तेरी वाणी,
विद्या का धन हमको भी दो, हे माँ विद्या दायिनि
हमको ऐसा...................................................
हे शारदे,हँसासीनी,वागीश वीणा वादिनी,तुम
ग्यांन की भंडार हो,हे विश्व की सँचालिनि
हमको ऐसा............................................
*********************************
बसंत पंचमी की आप सबको हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

आपको ककड़ी-खाना पसंद है ना! पढ़िए शन्नो आंटी की कविता
सर्दी का मौसम शुरू होने वाला है। इस मौसम में हम क्या भूत भी ठिठुरने लगते हैं।
क्या आपने कभी सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान की सैर की है? क्या कहा?- नहीं?
कोई बात नहीं, चलिए हम लेकर चलते हैं।
क्या आप जानते हैं- लिखने से आँखें जल्दी नहीं थकती, पढ़ने से थक जाती हैं क्यों?
अपने मिसाइल मैन अब्दुल कलाम के बारे में रोचक बातें जानना चाहेंगे? बहुत आसान है। क्लिक कीजिए।
तस्वीरों में देखिए कि रोहिणी, नई दिल्ली के बच्चों ने गणतंत्र दिवस कैसे मनाया।
आपने बंदर और मगरमच्छ की कहानी सुनी होगी? क्या बोला! आपकी मम्मी ने नहीं सुनाई। कोई प्रॉब्लम नहीं। सीमा आंटी सुना रही हैं, वो भी कविता के रूप में।
एक बार क्या हुआ कि जंगल में एक बंदर ने दुकान खोली। क्या सोच रहे हैं? यही ना कि बंदर ने क्या-क्या बेचा होगा, कैसे-कैसे ग्राहक आये होंगे! हम भी यही सोच रहे हैं।
पहेलियों के साथ दिमागी कसरत करने का मन है? अरे वाह! आप तो बहुत बहुत बहादुर बच्चे निकले। ठीक है फिर बूझिए हमारी पहेलियाँ।
बच्चो,
मातृ दिवस (मदर्स डे) के अवसर हम आपके लिए लेकर आये हैं एक पिटारा, जिसमें माँ से जुड़ी कहानियाँ हैं, कविताएँ हैं, पेंटिंग हैं, और बहुत कुछ-
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
9 पाठकों का कहना है :
बसंत की हार्दिक शुभकामनाएं।
बहुत सुंदर
बसंत पंचमी पर्व की हार्दिक शुभकामना
वीणा धरे, विपुल मंगल दानशीले
भक्तार्तिनाशिनी विरंचि हरीश वंदे
कीर्ति प्रदे खिल रखदेमहार्वे
विद्या प्रदायिनी सरस्वती नौमि नित्यम
सीमा जी,
आप पर तो मां सरस्वती का वरद हस्त है ही ....
हमें भी दर्शन करा दिए ......
तो धन्यवाद.....
माँ सरस्वती का आशीष सबको मिले!
seema ji humne saraswati vandna ko
swar diya hai ,
shayad aapko pasand aa hi jaaye ,
नीलम जी मुझे बेसब्री से इन्तजार रहेगा | जब पोस्ट करें
तो मुझे लिंक अवश्य कर दें | धन्यवाद
बसन्तपंचमी पर माता वीणा की तान सुना दो,
तन-मन झंकृत कर दे ऐसा राग गुन-गुना दो।
माँ सरस्वती, दे दो मती
हर लो कुबुद्धि, शक्ति माँ
ज्ञान दान दो,माँ महान हो
जग कल्यान हो, शक्ति माँ
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)