मेरी बगिया की नन्ही कली
प्यारे बच्चो ,
कल २४ जनवरी को राष्ट्रीय कन्या-दिवस मनाया जा रहा है
मतलब कल तो लडकियों का दिन है एक बेटी के लिए
किसी माँ के भाव क्या हो सकते हैं , बताती हूँ एक कविता के माध्यम से
मेरी बगिया की नन्ही कली
मेरी छोटी सी बगिया की नन्ही कली
जिसकी खुशबू से महकेगी हर एक गली
मेरा प्यारा सा उपवन भी खिल जाएगा
जब कली को न्या रूप मिल जाएगा
जब बिखेरेगी अपनी वो सुन्दरता
हर तरफ झलेकेगी ऐसी कोमलता
तब बहारों को मिल जाएगी रागिनी
मेरी नन्ही कली को पा अपनी संगिनी
मेरे आंगन मे खुशबू फैलाएगी वो
फूल बन के सदा महकाएगी वो
जब नन्ही कली फूल बन जाएगी
अपनी खुशबू से विश्व को भी महकाएगी
उसकी खुशबू का होगा पूरा विश्व दीवाना
सभी अपने नही कोई होगा बेगाना
उसके हँसने से ही तो हँसेंगे सभी
दर्द दिल को सताएगा न फिर कभी
कन्या-दिवस पर सभी कन्याओं को हार्दिक शुभ-कामनाएं

आपको ककड़ी-खाना पसंद है ना! पढ़िए शन्नो आंटी की कविता
सर्दी का मौसम शुरू होने वाला है। इस मौसम में हम क्या भूत भी ठिठुरने लगते हैं।
क्या आपने कभी सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान की सैर की है? क्या कहा?- नहीं?
कोई बात नहीं, चलिए हम लेकर चलते हैं।
क्या आप जानते हैं- लिखने से आँखें जल्दी नहीं थकती, पढ़ने से थक जाती हैं क्यों?
अपने मिसाइल मैन अब्दुल कलाम के बारे में रोचक बातें जानना चाहेंगे? बहुत आसान है। क्लिक कीजिए।
तस्वीरों में देखिए कि रोहिणी, नई दिल्ली के बच्चों ने गणतंत्र दिवस कैसे मनाया।
आपने बंदर और मगरमच्छ की कहानी सुनी होगी? क्या बोला! आपकी मम्मी ने नहीं सुनाई। कोई प्रॉब्लम नहीं। सीमा आंटी सुना रही हैं, वो भी कविता के रूप में।
एक बार क्या हुआ कि जंगल में एक बंदर ने दुकान खोली। क्या सोच रहे हैं? यही ना कि बंदर ने क्या-क्या बेचा होगा, कैसे-कैसे ग्राहक आये होंगे! हम भी यही सोच रहे हैं।
पहेलियों के साथ दिमागी कसरत करने का मन है? अरे वाह! आप तो बहुत बहुत बहादुर बच्चे निकले। ठीक है फिर बूझिए हमारी पहेलियाँ।
बच्चो,
मातृ दिवस (मदर्स डे) के अवसर हम आपके लिए लेकर आये हैं एक पिटारा, जिसमें माँ से जुड़ी कहानियाँ हैं, कविताएँ हैं, पेंटिंग हैं, और बहुत कुछ-
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
5 पाठकों का कहना है :
बहुत ही सुंदर भाव लिए हुए ,सुंदर कविता
कन्याओं का जीवन खुशियों से भरा हो ,उन्हें भी शिक्षा का अधिकार मिले ,उन्हें भी सही पोषण मिले इसी कामना के साथ
सीमा जी आप कितना ध्यान रखती है हर बात का और उस पर सुंदर कवितायें भी लिखती है आप की लेखनी को नमन
रचना
बहुत सुंदर रचना.....सबों को कन्याओं के बेहतर भविष्य के लिए सोचना चाहिए....कन्या दिवस पर उन्हें बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं।
बहुत ही सुंदर रचना .....शिक्षा बहुत जरूरी है
अनिल कान्त
मेरा अपना जहान
सीमा जी आपकी जीतनी तारीफ़ की जाए कम है...
बेहद सुंदर प्रस्तुति..
आलोक सिंह "साहिल"
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)