गणतंत्र दिवस पर चली छोटी कूची


प्रणव गौड़, ६ वर्ष
चित्र आधारित बाल कविता लेखन प्रतियोगिता

प्रणव गौड़, ६ वर्ष
Posted by नियंत्रक । Admin at 5:18 PM
Labels: drawing, gantantra divas, pranav gaur, Republic Day
बच्चो,
मातृ दिवस (मदर्स डे) के अवसर हम आपके लिए लेकर आये हैं एक पिटारा, जिसमें माँ से जुड़ी कहानियाँ हैं, कविताएँ हैं, पेंटिंग हैं, और बहुत कुछ-
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
4 पाठकों का कहना है :
आईला ...
मजा आ गया बेटे ..नन्हीं ब्रश से कमाल कर दिया..
खुश रहो....
्मजा आ गया.. अपना बचपन याद आ गया..
अले वाह ,
आप को तो सब कुछ पता है औल एक बात तुम तो बहुत अच्छे चित्ल्काल (चित्रकार ) भी हो ,अगली बाल से आप को भी आना है ,रोहिणी में प्रतियोगिता में भाग
लेने के लिए ,वेली गुड
नीलम आंटी
वाह कुश(प्रणव)
बहुत अच्छी चित्रकारी की आपने और आपको तो बहुत कुछ पता है गणतंत्र दिवस के बारे में, ऐसे ही पढते रहना और होनहार बच्चे बनना
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)