आओ गिट्टे खेलें
आओ आओ गिट्टे खेलें,
अभी तो हम हैं घर में अकेले,
मम्मी जब बाजार से आये,
हमको पढ़ने को है बिठाये,
आओ मिल कर मौज मनायें,
आओ आओ गिट्टे खेलें।
शाम को पप्पा भी आ जाते,
डाँट के हम को चुप हैं कराते,
कहते क्यों हो शोर मचाते,
आओ आओ गिट्टे खेलें।
होम-वर्क भी पूरा करना,
मम्मी भी बेचारी थक जाती,
थोड़ा उनका काम भी करना,
आओ आओ गिट्टे खेलें ।
भैय्या शाम को क्रिकेट खेले,
फुटबाल खेले, हाकी खेले,
हम रह जाते घर में अकेले,
आओ आओ गिट्टे खेलें।
--डॉ॰ अनिल चड्डा
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
2 पाठकों का कहना है :
मैंने तो बहुत गिट्टे खेले .अब तो शायद यह खेल बच्चे कम जानते हो .बधाई .
सुन्दर अभिव्यक्ति
आओ आओ गिट्टे खेलें,
अभी तो हम हैं घर में अकेले
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)