फिर से सर्दी आई रे

फिर से सर्दी आई रे,
धीरे-धीरे आई रे।
सुबह-सुबह उठना न भाये,
ठंडे पानी से कौन नहाये,
सोच कंपकपी आई रे।
फिर से सर्दी आई रे।
होमवर्क करने न पाऊँ,
हाथ कहें, क्यों साथ निभाऊँ,
हमें रजाई भाई रे।
फिर से सर्दी आई रे।
मम्मी की है गोद न्यारी,
गर्मी दे है प्यारी-प्यारी,
नींद सुहानी आई रे।
फिर से सर्दी आई रे।
गर्म-गर्म पिलाओ चाय,
रोटी भी हम सब गर्म ही खायें,
हलवे की बारी आई रे।
फिर से सर्दी आई रे।
काजू-किशमिश खूब चबायें,
मूँगफली के मजे उडायें,
सबने मौज मनाई रे।
फिर से सर्दी आई रे।
--डॉ॰ अनिल चड्डा

आपको ककड़ी-खाना पसंद है ना! पढ़िए शन्नो आंटी की कविता
क्या आपने कभी सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान की सैर की है? क्या कहा?- नहीं?
कोई बात नहीं, चलिए हम लेकर चलते हैं।
क्या आप जानते हैं- लिखने से आँखें जल्दी नहीं थकती, पढ़ने से थक जाती हैं क्यों?
अपने मिसाइल मैन अब्दुल कलाम के बारे में रोचक बातें जानना चाहेंगे? बहुत आसान है। क्लिक कीजिए।
तस्वीरों में देखिए कि रोहिणी, नई दिल्ली के बच्चों ने गणतंत्र दिवस कैसे मनाया।
आपने बंदर और मगरमच्छ की कहानी सुनी होगी? क्या बोला! आपकी मम्मी ने नहीं सुनाई। कोई प्रॉब्लम नहीं। सीमा आंटी सुना रही हैं, वो भी कविता के रूप में।
एक बार क्या हुआ कि जंगल में एक बंदर ने दुकान खोली। क्या सोच रहे हैं? यही ना कि बंदर ने क्या-क्या बेचा होगा, कैसे-कैसे ग्राहक आये होंगे! हम भी यही सोच रहे हैं।
पहेलियों के साथ दिमागी कसरत करने का मन है? अरे वाह! आप तो बहुत बहुत बहादुर बच्चे निकले। ठीक है फिर बूझिए हमारी पहेलियाँ।
बच्चो,
मातृ दिवस (मदर्स डे) के अवसर हम आपके लिए लेकर आये हैं एक पिटारा, जिसमें माँ से जुड़ी कहानियाँ हैं, कविताएँ हैं, पेंटिंग हैं, और बहुत कुछ-
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
7 पाठकों का कहना है :
अनिल जी,
जब भी सर्दी आती है तो हमें भी बचपन, अलाव और माँ की गोद याद आ जाते हैं। बहुत बढ़िया कविता लिखी है आपने।
शैलेशजी,
आपको कविता पसन्द आई, बहुत-बहुत शुक्रिया । और भी सभी जिन्होने यह कविता पढ़ी उनका भी शुक्रिया । प्रोत्साहन के लिये आभारी हूँ ।
anil ji achchi kavita hai.aapki kavita record kar di hai ,agli fursat me mil jaayegi aapko .
are wah anil ji.. bahut khoobsurat..
धन्यवाद, नीलमजी । कुलवंतजी, आपको कविता अच्छी लगी, मन को प्रोत्साहन मिल गया । आप से मैं विशेष उम्मीद रखता हूँ ।
आपकी यह सर्दी वाली कविता भी क्या खूब मौके की है! हम तो ठिठुर रहे हैं अभी से ही ( असल में यहाँ सर्दी भी हो रही है. )
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)