बाल-उद्यान की गतिविधियों से प्रिंट पत्रिकाएँ हो रही हैं परिचित
बाल-उद्यान ने किल्लोल किया
शाहपुरा, जयपुर (राज) से प्रकाशित होने वाली बच्चों की त्रैमासिक पत्रिका के मार्च-मई अंक में बाल-उद्यान की गतिविधियों को स्थान मिला है। बहुत खुशी की बात है कि इस पत्रिका का पहली सामग्री भी यही है। संपादकीय के बाद 'बाल-समाचार' शीर्षक से पृष्ठ संख्या ५ पर यह प्रकाशित हुआ है। इस पत्रिका की संपादिका हैं संगीता रॉय। स्वतंत्र पत्रकार रीतेश पाठक के सहयोग से बाल-उद्यान यहाँ तक पहुँच पाया है।
आप भी पढ़ें-
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
7 पाठकों का कहना है :
बाल-उद्यान और हिन्द-युग्म परिवार के लिये यह गर्व का विषय है। सुनीता जी बधाई की पात्र हैं।
*** राजीव रंजन प्रसाद
बहुत खुशी हुई यह देख कर .बधाई !!
bahut-baht badhaai ,bahut khushi hui dekhkar.....seema
यह तो गर्व की बात है
मेहनत हमेशा रंग लाती है
यह सच्ची लग्न और परिश्रम का फल है
बधाई
बधाई हो सुनीता जी,बेहतरीन कदम
आलोक सिंह "साहिल"
दोनों सुनिता जी को बहुत-बहुत बधाई
जी मेरी तरफ से भी दोनो को ढेरों बधाइयाँ
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)