आना बाना दाना
आना बाना दाना
चिडिया खाये खाना
पेट भरे जब उसका
मस्ती से गाये गाना ।
आना बाना दाना
सैर सपाटे जाना
शेर दिखे जो राह में
सरपट भागे आना ।
आना बाना दाना
टिफिन नही बनाना
टीचर करती गुस्सा
स्कूल नही अब जाना ।
आना बाना दाना
शोर नही मचाना
नींद टूटी दादा की
तो मार तुम ही खाना ।
आना बाना दाना
मौसम है सुहाना
खूब छाए हैं बादल
बारिस में नहाना ।
आना बाना दाना
मेहमां को है आना
मम्मी, पापा आफिस में
घर को हमें सजाना ।
आना बाना दाना
लड्डू खूब खाना
पापा ने पकड़ी चोरी
चले न कोई बहाना ।
आना बाना दाना
चावल है पुराना
भूख लगी है मम्मी
अब तो दे दो खाना ।
आना बाना दाना
सबको खेल खिलाना
करे जो कोई शैतानी
टंगड़ी मार गिराना ।
आना बाना दाना
गाड़ी में घुमाना
धूम मचाएं मिलकर
सीटी तुम बजाना ।
आना बाना दाना
बर्थ-डे है मनाना
सबको है बुलाया
केक बड़ा सा लाना ।
आना बाना दाना
छोड़ो अब सताना
मिलकर झूमें नाचें
छेड़ो कोई तराना ।
कवि कुलवंत सिंह

आपको ककड़ी-खाना पसंद है ना! पढ़िए शन्नो आंटी की कविता
सर्दी का मौसम शुरू होने वाला है। इस मौसम में हम क्या भूत भी ठिठुरने लगते हैं।
क्या आपने कभी सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान की सैर की है? क्या कहा?- नहीं?
कोई बात नहीं, चलिए हम लेकर चलते हैं।
क्या आप जानते हैं- लिखने से आँखें जल्दी नहीं थकती, पढ़ने से थक जाती हैं क्यों?
अपने मिसाइल मैन अब्दुल कलाम के बारे में रोचक बातें जानना चाहेंगे? बहुत आसान है। क्लिक कीजिए।
तस्वीरों में देखिए कि रोहिणी, नई दिल्ली के बच्चों ने गणतंत्र दिवस कैसे मनाया।
आपने बंदर और मगरमच्छ की कहानी सुनी होगी? क्या बोला! आपकी मम्मी ने नहीं सुनाई। कोई प्रॉब्लम नहीं। सीमा आंटी सुना रही हैं, वो भी कविता के रूप में।
एक बार क्या हुआ कि जंगल में एक बंदर ने दुकान खोली। क्या सोच रहे हैं? यही ना कि बंदर ने क्या-क्या बेचा होगा, कैसे-कैसे ग्राहक आये होंगे! हम भी यही सोच रहे हैं।
पहेलियों के साथ दिमागी कसरत करने का मन है? अरे वाह! आप तो बहुत बहुत बहादुर बच्चे निकले। ठीक है फिर बूझिए हमारी पहेलियाँ।
बच्चो,
मातृ दिवस (मदर्स डे) के अवसर हम आपके लिए लेकर आये हैं एक पिटारा, जिसमें माँ से जुड़ी कहानियाँ हैं, कविताएँ हैं, पेंटिंग हैं, और बहुत कुछ-
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
6 पाठकों का कहना है :
आना बाना दाना
बहुत अच्छी बाल कविता
बधाई सवीकरें
कवि कुलवंत सिंह ji,
is आना बाना दाना ke chakkar me bhool gay ham apanaa khaana ,bahut achchee kavita.....seema
आना बाना दाना
मजा आ गया, माना।
aapki kavita padhkar accha laga. aapne mera blog padha ar mera hausla badhaya aapka bahut dhanyabad.
वैसे तो बड़ी लम्बी कविता है पर मेरी २ साल की बेटी का दिल इससे नहीं भरा, दो बार पढ़ कर सुनाया तो बात बनी , मुझे भी पढने में मज़ा आया , अच्छी बाल कविता है , बधाई
पूजा अनिल
कुलवंत जी,अच्छी कविता.बच्चे प्रभावित जरुर होंगे.
आलोक सिंह "साहील"
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)