लुका छिपी
सबसे प्यारा
जग में न्यारा
खेल हमारा
लुका छिपी ।
आँख मिचौली
गिनती बोली
आँखे खोली
लुका छिपी ।
घर में ढ़ूंढ़ा
बाहर ढ़ूंढ़ा
गली में ढ़ूंढ़ा
लुका छिपी ।
इसको खोजा
उसको खोजा
धप्पा खाया
लुका छिपी ।
फेल हुआ फिर
आँख बंद कर
गिनती गिन फिर
लुका छिपी ।
सौ तक गिना
देखे बिना
छुपी सेना
लुका छिपी ।
खोजा सबको
इसको उसको
सब सेना को
लुका छिपी ।
खोजा किसको
पहले जिसको
बारी उसको
लुका छिपी ।
कवि कुलवंत सिंह

आपको ककड़ी-खाना पसंद है ना! पढ़िए शन्नो आंटी की कविता
सर्दी का मौसम शुरू होने वाला है। इस मौसम में हम क्या भूत भी ठिठुरने लगते हैं।
क्या आपने कभी सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान की सैर की है? क्या कहा?- नहीं?
कोई बात नहीं, चलिए हम लेकर चलते हैं।
क्या आप जानते हैं- लिखने से आँखें जल्दी नहीं थकती, पढ़ने से थक जाती हैं क्यों?
अपने मिसाइल मैन अब्दुल कलाम के बारे में रोचक बातें जानना चाहेंगे? बहुत आसान है। क्लिक कीजिए।
तस्वीरों में देखिए कि रोहिणी, नई दिल्ली के बच्चों ने गणतंत्र दिवस कैसे मनाया।
आपने बंदर और मगरमच्छ की कहानी सुनी होगी? क्या बोला! आपकी मम्मी ने नहीं सुनाई। कोई प्रॉब्लम नहीं। सीमा आंटी सुना रही हैं, वो भी कविता के रूप में।
एक बार क्या हुआ कि जंगल में एक बंदर ने दुकान खोली। क्या सोच रहे हैं? यही ना कि बंदर ने क्या-क्या बेचा होगा, कैसे-कैसे ग्राहक आये होंगे! हम भी यही सोच रहे हैं।
पहेलियों के साथ दिमागी कसरत करने का मन है? अरे वाह! आप तो बहुत बहुत बहादुर बच्चे निकले। ठीक है फिर बूझिए हमारी पहेलियाँ।
बच्चो,
मातृ दिवस (मदर्स डे) के अवसर हम आपके लिए लेकर आये हैं एक पिटारा, जिसमें माँ से जुड़ी कहानियाँ हैं, कविताएँ हैं, पेंटिंग हैं, और बहुत कुछ-
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
4 पाठकों का कहना है :
aapaki kavita bahut pyaari hai. mauka milte hi ise bachho ke liye apani avaaz dena chaungi...
मज़ा आया
सबको पढाया
खेल खिलाया
लुका छिपी
छुपन छुपाई
अक्ल दौडाई
ढूंढ के लाई
लुका छिपी
बहुत अच्छे कवि जी |छोटे छोटे शब्दों मे बच्चो के लिए कितनी प्यारी कविता कह दी आपने ,खेलने को मन कर रहा है, याद आ गया
लुक छुप जाना
मकई का दाना
राजे की बेटी आई जे
चलो खेले .....लुका छिपी....:) :) सीमा सचदेव
कवि कुलवंत जी ,
लुका छिपी बहुत प्यारी कविता लिखी है , बधाई.
^^पूजा अनिल
लुक छुप लुक छुप जाओ ना...
आओ मेले नन्हें मुन्ने प्याले प्याले राजा
आओ मेले गले लग जाओ ना.. अले आओ ना..
बढिया लुका-छिपी कुलवंत जी..
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)