शनिवार का दिन और आपकी पहेलियाँ
आज हमारी कक्षा को एक नए मॉनिटर की तलाश है ,शन्नो जी की गैर हाजिरी है कुछ समय के लिए ,तो सर्वसम्मति से हम मनु जी को मॉनिटर बना देते हैं इस उम्मीद के साथ कि वो अपना काम बखूबी करेंगे
१)एक कोठरी तो हर घर में,
काहू न बिस्तर पाय
पानी सिर से गुजरत है ,
चेतत है केहू नाहि
२)मै फांसी का फंदा,
मुझसे लगती फांसी नहीं,मगर
तुम भी कहलाओगे साहब,
मुझे गले में कसो अगर
३)हम आये तू हट ,
जाएँ तो दोनों सट
४) जो जाकर न वापस आये,
रोके से कोई रोक न पाए,
सारे जग में उसकी चर्चा ,
वो काफी बलवान कहाए
५)देश कौन सा है,वो जहां,
बहती नहीं नदी कोई ,
लाखों जाते तीरथ हर साल,
उसकी ख्याति जग में होई
आज कि पहेलियाँ बहुत सरल हैं ,जल्दी आइये और जल्दी खिताब पाईये

आपको ककड़ी-खाना पसंद है ना! पढ़िए शन्नो आंटी की कविता
सर्दी का मौसम शुरू होने वाला है। इस मौसम में हम क्या भूत भी ठिठुरने लगते हैं।
क्या आपने कभी सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान की सैर की है? क्या कहा?- नहीं?
कोई बात नहीं, चलिए हम लेकर चलते हैं।
क्या आप जानते हैं- लिखने से आँखें जल्दी नहीं थकती, पढ़ने से थक जाती हैं क्यों?
अपने मिसाइल मैन अब्दुल कलाम के बारे में रोचक बातें जानना चाहेंगे? बहुत आसान है। क्लिक कीजिए।
तस्वीरों में देखिए कि रोहिणी, नई दिल्ली के बच्चों ने गणतंत्र दिवस कैसे मनाया।
आपने बंदर और मगरमच्छ की कहानी सुनी होगी? क्या बोला! आपकी मम्मी ने नहीं सुनाई। कोई प्रॉब्लम नहीं। सीमा आंटी सुना रही हैं, वो भी कविता के रूप में।
एक बार क्या हुआ कि जंगल में एक बंदर ने दुकान खोली। क्या सोच रहे हैं? यही ना कि बंदर ने क्या-क्या बेचा होगा, कैसे-कैसे ग्राहक आये होंगे! हम भी यही सोच रहे हैं।
पहेलियों के साथ दिमागी कसरत करने का मन है? अरे वाह! आप तो बहुत बहुत बहादुर बच्चे निकले। ठीक है फिर बूझिए हमारी पहेलियाँ।
बच्चो,
मातृ दिवस (मदर्स डे) के अवसर हम आपके लिए लेकर आये हैं एक पिटारा, जिसमें माँ से जुड़ी कहानियाँ हैं, कविताएँ हैं, पेंटिंग हैं, और बहुत कुछ-
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
7 पाठकों का कहना है :
नमस्कार नीलम जी एवं मनु जी,
प्रथमद्रष्टया इस बार हमारे उत्तर इस प्रकार है
१ बाथरूम, स्नानागार, शौचालय, अथवा पानी की टंकी
२ टाई, कंठलंगोट
३ किवाड़, दरवाजे के पलड़े
४ वाणी, बोल, शब्द
५ मक्का-मदीना (साउदी अरब)
अब अगर आपके कुछ संकेत मिल जाएँ तो उत्तरों मे परिवर्तन संभव है.
धन्यवाद
स्वपनदर्शी
१ बाथरूम
२ टाई,
३ दरवाजे क पट
४ शब्द
हमारे नए मोनिटर जी ( मनु जी ) को बहुत-२ बधाई! अरे !ये क्या ये तो पहले ही दिन कक्षा में लेट अभी आये नहीं...अब मैं आ गई हूँ तो जल्दी से अपने जवाब लिख दू ..इस बार नक़ल की जरुरत नहीं पड़ी!सब अकाल से जावाब दे रही हूँ....१-बाथरूम...२ टाई...३..गेट या दरवाजा...४-समय....५-मक्का,मदीना
माफ़ कीजिये टीचर जी व कक्षा की सभी बिद्यार्थी मेरी एक गलती को माफ़ कर उप्पर अकाल की जगह ..अक्ल पड़े... धन्यवाद!
बेचारा मोनिटर ...
सदा की तरह लेट लतीफ़....
१...बाथरूम ही होगा
२.....टाई ही है,..एकदम पक्का...
३..दरवाजे के पट
४...ये शायद साँस है...या जान....????
५.....हूमं......लगता तो है....यही होगा...( टीपा हुआ जवाब..)
बाकी सब कहाँ हैं ,
जिसका हमे डर था वही हो
रहा मनु जी मॉनिटर मतलब "अंधेर नगरी चौपट राजा "सब के सब कक्षा से बाहर |जल्दी से अपने अपने उत्तर जमा कर दो ,
वरना देर से आने पर सजा मिलेगी
1. बाथरूम
2. टाई,
3. दरवाजे के दोनों पल्ले
4. समय
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)