गुबारे (गुब्बारे)
नीले-पीले लाल गुबारे
सपनों की टक्साल गुबारे
भूखे-पेटों को दिखते हैं
रोटी और दाल गुबारे
बस्ता जब पड़ता है ढोना
हो जाते है बेहाल गुबारे
गुड्डू को जब हुआ जुकाम
आये पूछने हाल गुबारे
छुट्टी के दिन आते ही
सब लेते सँभाल गुबारे
निकली हवा पिचक गये
लगते हैं कंगाल गुबारे
आई जवानी भागा बचपन
चलते टेढ़ी चाल गुबारे
बाल रचनाकार-
श्याम सखा 'श्याम'
(संपादक- मसि-कागद)