नये बालकवि राघव शर्मा
बाल-उद्यान बाल रचनाकारों की तलाश में है, क्योंकि बाल-उद्यान इन विचारधारा में विश्वास रखता है कि 'बच्चे होते मन के सच्चे'। और मन की सच्ची बातें ही साहित्य की श्रेणी में आती हैं। आज हम ऐसे ही एक सच्चे साहित्यकार को खोज लाये हैं, इनका नाम है राघव शर्मा जो कि कक्षा छठवीं के विद्यार्थी हैं और कविताएँ लिखने का शौक रखते हैं। पहले इनके सपनों की दुनिया से रूबरू होते हैं, धीरे-धीरे इनकी सभी कविताएँ हम प्रकाशित करेंगे।
मेरे सपनों की दुनिया
मेरे सपनों की दुनिया वहीं है
जहाँ कभी कोई न रोए।
जहाँ सब जन हँसते ही रहें
जहाँ कभी कोई गुस्सा न होए।।
मेरे सपनों की दुनिया वहीं है
जहाँ कोई न काला हो न हो सफ़ेद।
जहाँ सब धर्म आज़ाद रहें
जहाँ कोई रंग में करे न भेद।।
मेरे सपनों की दुनिया वहीं है वहीं है
जहाँ सदा अच्छाई का ही हो राज।
जहाँ कभी कुछ बुरा न हो
जहाँ बनूँ मैं सबका महाराज।।
राघव शर्मा
जन्मतिथि- ८ अगस्त १९९६
कक्षा- ६
सेंट एन्थोनी स्कूल
सेक्टर ९ फ़रीदाबाद

आपको ककड़ी-खाना पसंद है ना! पढ़िए शन्नो आंटी की कविता
सर्दी का मौसम शुरू होने वाला है। इस मौसम में हम क्या भूत भी ठिठुरने लगते हैं।
क्या आपने कभी सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान की सैर की है? क्या कहा?- नहीं?
कोई बात नहीं, चलिए हम लेकर चलते हैं।
क्या आप जानते हैं- लिखने से आँखें जल्दी नहीं थकती, पढ़ने से थक जाती हैं क्यों?
अपने मिसाइल मैन अब्दुल कलाम के बारे में रोचक बातें जानना चाहेंगे? बहुत आसान है। क्लिक कीजिए।
तस्वीरों में देखिए कि रोहिणी, नई दिल्ली के बच्चों ने गणतंत्र दिवस कैसे मनाया।
आपने बंदर और मगरमच्छ की कहानी सुनी होगी? क्या बोला! आपकी मम्मी ने नहीं सुनाई। कोई प्रॉब्लम नहीं। सीमा आंटी सुना रही हैं, वो भी कविता के रूप में।
एक बार क्या हुआ कि जंगल में एक बंदर ने दुकान खोली। क्या सोच रहे हैं? यही ना कि बंदर ने क्या-क्या बेचा होगा, कैसे-कैसे ग्राहक आये होंगे! हम भी यही सोच रहे हैं।
पहेलियों के साथ दिमागी कसरत करने का मन है? अरे वाह! आप तो बहुत बहुत बहादुर बच्चे निकले। ठीक है फिर बूझिए हमारी पहेलियाँ।
बच्चो,
मातृ दिवस (मदर्स डे) के अवसर हम आपके लिए लेकर आये हैं एक पिटारा, जिसमें माँ से जुड़ी कहानियाँ हैं, कविताएँ हैं, पेंटिंग हैं, और बहुत कुछ-
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
7 पाठकों का कहना है :
प्रिय राघव ,
तुम्हारी सीधी सच्ची कविता पढ़ कर तुम्हारी नेक सोच का पता चला.
ऐसे ही लिखते रहना और तुम बच्चों के ऐसे अच्छे विचार होंगे तो भविष्य का भारत सच मे तुम्हारे सपने की तरह सुंदर होगा.
ढेर सारी शुभकामनाएं और आशीर्वाद .
मेरा भी यही सपना है राघव! मैं दंग हूँ कि आप इस उम्र में इतनी बढ़िया कविताएँ लिखते हैं। बहुत-बहुत बधाई। मैं आपसे मिलना चाहूँगा।
राघव बेटा
तुम इतनी कम उम्र में इतना अच्छा कैसे लिख लेते हो? मैं तुम्हारी कविता पढ़कर बहुत प्रभावित हुई । तुम इसी प्रकार लिखते रहो और हम तुम्हारे लिए तालियाँ बजाएँगे। बहुत-बहुत प्यार तथा आशीर्वाद सहित
राघव बाबू, आपके सपनों की यह दुनिया अगर मैं चुरा लूँ तो बुरा तो नहीं मानोगे न,
बहुत ही प्यारे हैं आपके सपने,खुदा करे आपके इन सपनों को किसी की नजर न लगे
सप्रेम
आलोक सिंह "साहिल"
तो महाराज आप के सपनों की दुनिया में मुझे भी ले चलोगे?...:-)
सुनिता यादव
तेरे सपनों की दुनियाँ में हम भी खो गये राघव
बोलो हमको जहाँ सलोना तुम दिखलाओगे कब
चलो उठायें बीडा अपने सपने सच करने का
एक एक के दिल में ऐस प्रेम नेह भरने का
जहाँ रहे ना धर्म भेद ना नफरत हो ना रोना
अच्छाई व प्यार भरा हो देश का कोना कोना
लिये लेखनी लिखते रहना यूँ ही प्यारा प्यारा
1 से 1 मिले हैं अब तो हम भी हो गये ग्यारहा
- राघव :)
राघव ,
सही मे तुम्हारी बहुत अच्छी दुनिया है...
भगवान करे कि तुम्हारा स्वप्न साकार हो
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)