बालकवि सम्मेलन की दूसरी व तीसरी कविता
नम्बर 2
चिडियाँ
चिड़ियाँ गाना गाती हैं
मिलकर रहना सिखाती हैं.
सबके मन को भाती हैं
चिडियाँ दाना खाती हैं .
बच्चों को दुलारती हैं
फुर -फुर कर उड़ जाती हैं.
प्यार से चहचहाती हैं
सुबह हमें जगाती हैं.
निधि पहाडे
कक्षा पांचवीं
एस.बी.ओ.ए.पब्लिक स्कूल
औरंगाबाद
महाराष्ट्र
नम्बर 3
सूरज
सूरज निकले पूरब से
हो जाए अस्त पश्चिम में.
सुबह सूरज जब आता है
सबको रोशनी लाता है.
सूरज जितना तेज जले
उतनी गरमी सब पर गिरे.
सूरज की किरणों को छूकर
कलियाँ भी खिल जाती हैं.
और सुबह-सुबह की
सुनहरी किरणें सब को भाती है .
जब जग काम पर लगता है
तब ऐसा सूरज मुझे बहुत अच्छा लगता है .
ऋषिकेश शिवाजी नलावडे
कक्षा चौथी
एस.बी.ओ.ए.पब्लिक स्कूल
औरंगाबाद
महाराष्ट्र
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
7 पाठकों का कहना है :
alokjun88निधि बाबू आपकी चिडिया तो बड़ी प्यारी है, मम्मा से कहकर अपने आलोक भइया के लिए भी एक चिडिया भेजवा दो.
आपको ढेर सारा प्यार
सप्रेम
आलोक सिंह "साहिल"
kjun88ऋषिकेश बाबू, बहुत अच्छे आपका सूरज तो बड़ा प्यारा और बड़े काम का है.
बहुत बहुत मुबारकबाद
सप्रेम
आलोक सिंह "साहिल"
सुंदर रचना है.
bahut खूब
अवनीश तिवारी
दोनों कविता बहुत ही सुंदर है .....मासूम सी प्यारी सी ....!!:)
निधि, चिडियों को बड़े ध्यान से देखा है तुमने तभी तो इतनी प्यारी सी कविता लिख डाली.
अच्छी शुरुआत है.
शुभकामनाएं!
ऋषिकेश,
तुम्हारी कविता भी अच्छी है .तुमने लिखा है''जब जग काम पर लगता है
तब ऐसा सूरज मुझे बहुत अच्छा लगता है .''
मतलब यह कि तुमको भी चुस्ती पसंद है.और सब जानते हैं कि सुस्त लोग किसी को पसंद नहीं आते.
सभी बच्चे इस बात को समझ लेंगे तो खूब सफलता पाएंगे.
शुभकामनाएं !
ऋषि का सूरज, निधि की चिड़िया
बहुत ही सुन्दर बहुत ही बढिया..
बच्चों की मौलिकता प्रशंसनीय है, चिडिया और सूरज के माध्यम से निधि और ऋषि नें बेहतरीन रचनायें प्रस्तुत की हैं, बहुत बधाई..
*** राजीव रंजन प्रसाद
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)