Thursday, December 27, 2007

ब्लॉगर जाकिर अली "रजनीश" को बालसाहित्य सम्मान



युवा रचनाकार और ब्लॉगर जाकिर अली "रजनीश" को बाल साहित्य के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए हिन्दी सभा, सीतापुर, उ0प्र0, भारत ने बालसाहित्य पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की है। उन्हें यह सम्मान हिन्दी सभा के 64वें वार्षिक समारोह में दिनांक 11 फरवरी 2008 को एक भव्य समारोह में प्रदान किया जाएगा। सम्मान स्वरूप श्री रजनीश को प्रशसित पत्र, स्मृति चिन्ह एवं रू0 1100.00 की राशि सम्मान सहित भेंट की जाएगी। उल्लेखनीय है कि श्री रजनीश की बालसाहित्य में अब तक 51 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। उ0प्र0 हिन्दी संस्थान तथा प्रकाशन विभाग, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार सहित दो दर्जन संस्थाएँ श्री रजनीश को सम्मानित कर चुकी हैं। श्री रजनीश एक सक्रिय ब्लॉगर हैं। वे अपने ब्लाग "मेरी दुनिया मेरे सपने" के साथ "हमराही" एवं "बालमन" नामक ब्लॉग पत्रिका का संचालन भी करते हैं। इसके अतिरिक्त वे "हिन्द युग्म" के चर्चित ब्लॉग "बाल उद्यान" से भी नियंत्रक के रूप में जुडे हुए हैं।


आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

11 पाठकों का कहना है :

ऋषिकेश खोडके रुह का कहना है कि -

zaakir ji aap ko meri aaur se badhaaiya
juld hi me aap ko m.p. ki 1 santha jo baal saahitya ke liye kafi work karti he ka pata send karunga
unhe aap se mil kar khushi hogi

mamta का कहना है कि -

ज़ाकिर जी बधाई !!

उन्मुक्त का कहना है कि -

जाकिर जी हमारी तरफ से बधाई

शोभा का कहना है कि -

जाकिर जी
बहुत-बहुत बधाई । हम सबको आप पर गर्व है ।

गिरिराज जोशी का कहना है कि -

जाकिर भाई बहुत-बहुत बधाई!!!

Anonymous का कहना है कि -

रजनीश जी आप विज्ञान गल्प लिखते-लिखते कब बाल साहित्य की तरफ़ चले आए पता भी नहीं चला, पता चला भी तो इस मुकाम पर आकार. मेरी शुभकामनाएं स्वीकार करें
आलोक सिंह "साहिल"

Alpana Verma का कहना है कि -

जाकिर जी
बहुत-बहुत बधाई !

शैलेश भारतवासी का कहना है कि -

1हिन्द-युग्म के प्रकाशपुंज ज़ाकिर जी को नमन

Dr. Zakir Ali Rajnish का कहना है कि -

आप सबकी बधाईयों के लिए हार्दिक आभार। नि:संदेह यह सब आप जैसे शुभेच्छुओं के स्नेह का प्रतिफल है। आशा है भविष्य में भी आप सबका स्नेह इसी प्रकार प्राप्त होता रहेगा।

अभिषेक सागर का कहना है कि -

रजनीश जी,
बहुत बहुत बधाई

Anonymous का कहना है कि -

बच्चों के लिए बहुत कम लोग लिखते पढ़ते हैं. इसलिए भी जाकिर भाई का ब्लाग मुझे पसंद है क्योंकि वे बच्चों के लिए साहित्य सृजन करते हैं. पुरस्कार के लिए मेरी ओर से हार्दिक बधाई.

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)