Wednesday, December 19, 2007

बाल कवि सम्मेलन की पाँचवी कविता...



नदियाँ

सब कुछ तुम्हे देती हूँ
कुछ न तुमसे लेती हूँ
जख्म तुम्हारे सहती हूँ
कल-कल कल-कल बहती हूँ ...

पर्वतों से पानी लाती हूँ
इंसानों को पिलाती हूँ
किसी को नही सताती हूँ
और सब के काम में आती हूँ

हरी-भरी खेत देख मुसकाती हूँ
पूरब की पुरवाई पश्चिम में सुनाती हूँ
सागर में मिल जाती हूँ
इसलिए एक मिसाल कहलाती हूँ ... .


शुभम जयेश पारेख

कक्षा सातवीं
एस.बी.ओ.ए. पब्लिक स्कूल
औरंगाबाद महाराष्ट्र


आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

10 पाठकों का कहना है :

भूपेन्द्र राघव । Bhupendra Raghav का कहना है कि -

क्या बात है शुभम,

तुम्हरी कविता में भी नदी सा प्रवाह है..
नदी के परोपकार भाव को सुन्दर शब्द दिये हैं

जयेश जी तुसी भी बे-मिसाल हो..
बहुत बढ़िया लिखा है..
लिखते रहो..
शुभकामनायें

रंजू भाटिया का कहना है कि -

बहुत सुंदर लिखा है आपने शुभम ..नदी तो हमे जीवन देती है और आपने उसके महत्व को बहुत अच्छे से अपनी कविता में बताया है . .बेहद प्यारी कविता है यह आपकी .लिखते रहो,शुभकामनायें!!

Dr. Zakir Ali Rajnish का कहना है कि -

इस प्यारी-प्यारी कविता के लिए शुभम को ढेर सारी बधाई।

Anonymous का कहना है कि -

शुभम बाबु, बहुत अच्छा लिखा आपने.यूं ही काव्य सरिता को प्रवाहित करते रहो.
सप्रेम
आलोक सिंह "साहिल"

राजीव रंजन प्रसाद का कहना है कि -

बच्चों का प्रकृति प्रेमी होना भी बडी बात है यह साहित्य और पर्यावरण दोनो के लिये शुभ संकेत है।

*** राजीव रंजन प्रसाद

Alpana Verma का कहना है कि -
This comment has been removed by the author.
Alpana Verma का कहना है कि -

बहुत अच्छे शुभम,बहुत सुंदर भाव हैं.
तुम्हें प्रकृति से प्रेम है, यह जानकर अच्छा लगा.
भविष्य में जब भी कविता लिखो तो अपनी हिन्दी टीचर से भी एक बार चेक करवा लिया करना.
एक ग़लती मुझे लगी -'हरी-भरी खेत ' की जगह 'हरा-भरा खेत' होना चाहिए.
तुम्हारी कविता पसंद आयी.
आगे के लिए भी बहुत सारी शुभकामनाएं और प्यार.

anuradha srivastav का कहना है कि -

सब कुछ तुम्हे देती हूँ
कुछ न तुमसे लेती हूँ
जख्म तुम्हारे सहती हूँ
कल-कल कल-कल बहती हूँ ...
वाह ....बिल्कुल पहेली पुछने वाले अन्दाज़ में शुरूआत करी तुमने तो। बहुत सुन्दर लिखा है । उम्मीद है आगे भी अपनी कविता पढाऔगे।

Dr. sunita yadav का कहना है कि -

शुभम....बधाई ...आप की कविता देखिये सबको अच्छी लगी ...मुझे भी..:-)
आगे भी लिखिए .....

सुनीता यादव

अभिषेक सागर का कहना है कि -

शुभम,
बहुत अच्छी कविता..

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)