आओ बच्चो चित्र बनाना सीखें - सातवीं कडी

आप सभी जानते हैं कि कुत्ते और घोडे को आदमी का सबसे अच्छा मित्र माना जाता है क्योंकि यह दोनों जानवर होते हुये भी बहुत बुद्धिमान होते हैं और इनकी स्वामीभक्ति की अनेको कहानियां हैं.
आईये आज घोडे का चित्र बनाना सीखते हैं.
सबसे पहले एक चौकोर वर्ग बनायें जितना ऊंचा और बडा हम घोडा बनाना चाहते हैं.
उसके अन्दर हम दो गोले बनायेंगे जो घोडे का पेट और पुट्ठे बनेंगे जैसा कि चित्र १ में दिखाया गया है.
इसके बाद हम गर्दन के लिये एक तिकोन और मुहं के लिये एक छोटा गोला और वर्ग बनायेंगे. पैरों के लिये चार रेखायें भी खीचेंगे जैसा चित्र २ में दिखाया गया है साथ ही गट्टों के लिये उचित स्थान पर गोले भी चित्रित करेंगे.
चित्र ३ के अनुसार हम पेरों के लिये खींची गई रेखाओं को पूर्णता प्रदान करते हुये पेरों का और खुरों का आकार बनायेंगे.
साथ ही पेट, पुट्ठे मुंह और कान का आकार भी बाहिरी रेखाओं की सहायता से बनायेंगे.
चित्र ४ के अनुसार घोडे की आंख, नाक, मुहं, गर्दन के बाल और पूछं का आकार उभारेंगे. कहां कहां सीधी रेखाओं को गोलाई देने की जरूरत है इस बात का ध्यान रखें.
चित्र ५ के अनुसार हम अनावश्यक रेखाओं को मिटा देंगे और सचमुच यह देख कर बहुत खुशी होगी कि एक सुन्दर घोडे का चित्र बन कर तैयार है. रंग भरें और सहेजें.

आपको ककड़ी-खाना पसंद है ना! पढ़िए शन्नो आंटी की कविता
सर्दी का मौसम शुरू होने वाला है। इस मौसम में हम क्या भूत भी ठिठुरने लगते हैं।
क्या आपने कभी सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान की सैर की है? क्या कहा?- नहीं?
कोई बात नहीं, चलिए हम लेकर चलते हैं।
क्या आप जानते हैं- लिखने से आँखें जल्दी नहीं थकती, पढ़ने से थक जाती हैं क्यों?
अपने मिसाइल मैन अब्दुल कलाम के बारे में रोचक बातें जानना चाहेंगे? बहुत आसान है। क्लिक कीजिए।
तस्वीरों में देखिए कि रोहिणी, नई दिल्ली के बच्चों ने गणतंत्र दिवस कैसे मनाया।
आपने बंदर और मगरमच्छ की कहानी सुनी होगी? क्या बोला! आपकी मम्मी ने नहीं सुनाई। कोई प्रॉब्लम नहीं। सीमा आंटी सुना रही हैं, वो भी कविता के रूप में।
एक बार क्या हुआ कि जंगल में एक बंदर ने दुकान खोली। क्या सोच रहे हैं? यही ना कि बंदर ने क्या-क्या बेचा होगा, कैसे-कैसे ग्राहक आये होंगे! हम भी यही सोच रहे हैं।
पहेलियों के साथ दिमागी कसरत करने का मन है? अरे वाह! आप तो बहुत बहुत बहादुर बच्चे निकले। ठीक है फिर बूझिए हमारी पहेलियाँ।
बच्चो,
मातृ दिवस (मदर्स डे) के अवसर हम आपके लिए लेकर आये हैं एक पिटारा, जिसमें माँ से जुड़ी कहानियाँ हैं, कविताएँ हैं, पेंटिंग हैं, और बहुत कुछ-
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
7 पाठकों का कहना है :
वाह मोहिंदर जी! आपने तो कमाल की तरकीब बताई.सच कहूँ तो मैं हमेशा से चित्रकारी मे उतना ही अच्छा रहा,जितना की "बेढब बनारसी" साहब का साइकल सवार. पर अब लगता है कि मैं भी अपनी इस मूढ़ता से कुछ निजात पा जाऊंगा.
बहुत बहुत धन्यवाद
आलोक सिंह "साहिल"
मोहिंदर जी
बढ़िया चित्रकारी है . मैंने भी घोडा बनाना सीख लिया है. सीखते रहिये
क्षमा करें मेरा मतलब है सिखाते रहिए । हम सीखने को उत्सुक हैं
बहुत सुंदर ...आभार
सुंदर ..थोड़ा सा मुश्किल लगा इसको बनाना ...कोशिश जारी है ..:) आप सिखाते रहें !!
धन्यवाद मोहिंदर जी,
मैंने इस का प्रिंट ऑउट निकाल लिया है और अपने बच्चों को दूंगी ताकि स्टेप बाय स्टेप स्केच करना सीखें .
बच्चों के लिए यह स्तम्भ भी बहुत लाभदायक है.
मोहिन्दर जी,
बहुत जटिल चित्र का बहुत सहज प्रस्तुतिकरण है।
*** राजीव रंजन प्रसाद
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)