Wednesday, October 10, 2007

नीम

बङा काम का,पेङ निराला नीम का |
दे हमको शुद्ध हवा,पत्तो से बने दवा |
डंठल दातुन दांत मजबूत बनाये |
धुआँ इसका मख्खी मच्छर भगाए |
गेहूं मे डालो तो गेहूं रहे अच्छा |
पानी मे डालो तो स्वस्थ त्वचा |
नीम का पेड बडा गुणकारी है |
ये पास तो दुर सारी बिमारी है |
बागीचे मे सब इसको लगाओ |
पर्यावण को सहायता पहूंचाओ |


आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

10 पाठकों का कहना है :

रंजू भाटिया का कहना है कि -

नीम के बहुत अच्छे फायदे बताये आपने
वो भी सरल भाषा में ....बहुत सुंदर है यह कविता
रूह जी ..!!

Admin का कहना है कि -

छोटी सी कविता पर नीम की तरह गुणकारी।

शोभा का कहना है कि -

बहुत सार्थक प्रस्तुति है । नीम तो सम्पूर्ण वैद्य है । बच्चों को इसका परिचय देना बहुत आवश्यक है ।
इस सार्थक प्रयास के लिए बधाई ।

राजीव रंजन प्रसाद का कहना है कि -

नीम के गुणों से बच्चों को परिचित कराने का बहुत सुन्दर प्रयास है। महत्वपूर्ण कमी है चित्र की..नीम के पेड/ पत्तियो/निबौरी आदि के चित्र इस कविता की पंक्तियों से बच्चों को परिचित करा सकते थे।

एक अच्छी रचना की बधाई।

*** राजीव रंजन प्रसाद

अभिषेक सागर का कहना है कि -

ऋषिकेश जी
कविता की कविता और जानकारी की जानकारी...
बहुत सुंदर प्रस्तुति

भूपेन्द्र राघव । Bhupendra Raghav का कहना है कि -

बहुत बढिया जी बहुत बढिया...

नीम, नीम नहीं सच में हकीम है.
ओर आपकी प्रस्तुति
बहुत बढिया थीम है..

विश्व दीपक का कहना है कि -

नीम के फायदे कविता के रूप में एकत्रित करने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद।

-विश्व दीपक 'तन्हा'

Sajeev का कहना है कि -

नीम की तरह ही गुणकारी जानकारी

Unknown का कहना है कि -

ऋषिकेश जी

नीम के बारे में जागरूकता फैलाने वाली
रचना बच्चों को निसंदेह बहुत ही अच्छी
बात से परिचित कराती है

बहुउपयोगी जानकारी के लिये साधुवाद

शुभकामनायें

गीता पंडित का कहना है कि -

रूह जी !

गुणकारी नीम ...
गुणकारी फायदे....


बहुत अच्छे....बहुत सुंदर


बधाई

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)