नीम
बङा काम का,पेङ निराला नीम का |
दे हमको शुद्ध हवा,पत्तो से बने दवा |
डंठल दातुन दांत मजबूत बनाये |
धुआँ इसका मख्खी मच्छर भगाए |
गेहूं मे डालो तो गेहूं रहे अच्छा |
पानी मे डालो तो स्वस्थ त्वचा |
नीम का पेड बडा गुणकारी है |
ये पास तो दुर सारी बिमारी है |
बागीचे मे सब इसको लगाओ |
पर्यावण को सहायता पहूंचाओ |
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
10 पाठकों का कहना है :
नीम के बहुत अच्छे फायदे बताये आपने
वो भी सरल भाषा में ....बहुत सुंदर है यह कविता
रूह जी ..!!
छोटी सी कविता पर नीम की तरह गुणकारी।
बहुत सार्थक प्रस्तुति है । नीम तो सम्पूर्ण वैद्य है । बच्चों को इसका परिचय देना बहुत आवश्यक है ।
इस सार्थक प्रयास के लिए बधाई ।
नीम के गुणों से बच्चों को परिचित कराने का बहुत सुन्दर प्रयास है। महत्वपूर्ण कमी है चित्र की..नीम के पेड/ पत्तियो/निबौरी आदि के चित्र इस कविता की पंक्तियों से बच्चों को परिचित करा सकते थे।
एक अच्छी रचना की बधाई।
*** राजीव रंजन प्रसाद
ऋषिकेश जी
कविता की कविता और जानकारी की जानकारी...
बहुत सुंदर प्रस्तुति
बहुत बढिया जी बहुत बढिया...
नीम, नीम नहीं सच में हकीम है.
ओर आपकी प्रस्तुति
बहुत बढिया थीम है..
नीम के फायदे कविता के रूप में एकत्रित करने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद।
-विश्व दीपक 'तन्हा'
नीम की तरह ही गुणकारी जानकारी
ऋषिकेश जी
नीम के बारे में जागरूकता फैलाने वाली
रचना बच्चों को निसंदेह बहुत ही अच्छी
बात से परिचित कराती है
बहुउपयोगी जानकारी के लिये साधुवाद
शुभकामनायें
रूह जी !
गुणकारी नीम ...
गुणकारी फायदे....
बहुत अच्छे....बहुत सुंदर
बधाई
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)