टिटरी बनाईये
नमस्ते दोस्तों,
मुझे एक बढिया चीज़ बनाना आता है। आज सोचा क्यों ना आप सभी को बतलाऊँ उस चीज़ को जिसे मैं टिटरी कहता हूँ कैसे बनाया जाता है।
हमे कुछ घरेलू चिज़ों कि जरूरत होगी। यें चिज़े बडी आम चिज़े हैं। आसानी से घर में मिल जाती हैं।
१. कोल्ड ड्रिंक बोतल का ढक्कन 
२. बालों को लगाने वाली रबर बेंड, हम उसे तोड कर सिधी कर लेंगे

३. शर्ट को लगाने वाली बटन, जिसमें दो छेद होते हैं।
४. सिलाई का धागा
इन सारी चिज़ों को इकठ्ठा करते ही हम अपनी टिटरी बनाने का काम शुरू कर सकते हैं। तो चलिये देर किस बात कि, हम तुरंत अपना काम शुरू करते हैं।
पहले सारी चिज़े एक जगह रख लिजिये।
अब हमें सिधा किया हुआ रबर बेंड लेकर बटन के एक छेद मे डालना है।
उसके बाद रबर को बोटल के ढक्कन से बाँध देना है। इससे बटन अब ढक्कन पर खडा रहेगा।
रबर बटन के साथ बोटल के ढक्कन पर बाँधकर ठीक से गाँठ लगा लें। चित्र में उपर ढक्कन के पिछे से जिस तरह दिखना चाहिये वह बताया गया है।
अब हमे सिलाई वाला धागा लेना है। उस धागे पर निचे दिखाया है उस तरह गाँठें लगानी हैं। दो गाँठों के बीच एक एक इंच फासला रहे तो बेहतर।
अब उन गाँठे लगे उए धागे को बटन के दुसरे छेद मे पिरोएँ और एक गाँठ लगा लें । लो जी ये हो गई टिटरी तैयार।
अब आप अगर धागे को पकड कर धिरे से छोडते जाएँगे तो हमारी टिटरी टटर टटर ऐसा आवाज़ करने लगेगी। आप बना कर देखिये और मुझे बताईये टिप्पणी करके के आपको ये चिज़ कैसे लगी?
~ तुषार जोशी, नागपुर

आपको ककड़ी-खाना पसंद है ना! पढ़िए शन्नो आंटी की कविता
सर्दी का मौसम शुरू होने वाला है। इस मौसम में हम क्या भूत भी ठिठुरने लगते हैं।
क्या आपने कभी सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान की सैर की है? क्या कहा?- नहीं?
कोई बात नहीं, चलिए हम लेकर चलते हैं।
क्या आप जानते हैं- लिखने से आँखें जल्दी नहीं थकती, पढ़ने से थक जाती हैं क्यों?
अपने मिसाइल मैन अब्दुल कलाम के बारे में रोचक बातें जानना चाहेंगे? बहुत आसान है। क्लिक कीजिए।
तस्वीरों में देखिए कि रोहिणी, नई दिल्ली के बच्चों ने गणतंत्र दिवस कैसे मनाया।
आपने बंदर और मगरमच्छ की कहानी सुनी होगी? क्या बोला! आपकी मम्मी ने नहीं सुनाई। कोई प्रॉब्लम नहीं। सीमा आंटी सुना रही हैं, वो भी कविता के रूप में।
एक बार क्या हुआ कि जंगल में एक बंदर ने दुकान खोली। क्या सोच रहे हैं? यही ना कि बंदर ने क्या-क्या बेचा होगा, कैसे-कैसे ग्राहक आये होंगे! हम भी यही सोच रहे हैं।
पहेलियों के साथ दिमागी कसरत करने का मन है? अरे वाह! आप तो बहुत बहुत बहादुर बच्चे निकले। ठीक है फिर बूझिए हमारी पहेलियाँ।
बच्चो,
मातृ दिवस (मदर्स डे) के अवसर हम आपके लिए लेकर आये हैं एक पिटारा, जिसमें माँ से जुड़ी कहानियाँ हैं, कविताएँ हैं, पेंटिंग हैं, और बहुत कुछ-
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
9 पाठकों का कहना है :
:)
तुषार जी यह टिटरी तो बडी मजेदार वस्तु है। आज ही बनाता हूँ, बिटिया के द्वारा अपनी नींद ध्वस्त किये जाने वाला यह सामान। बच्चों को सुन्दर ध्वन्यास्त्र दिया है आपने। रोचक।
*** राजीव रंजन प्रसाद
तुषार जी, इतनी बढिया चीज बताने के लिए शुक्रिया। वाकई आपने बचपन याद दिला दिया।
तुषार जी
बचपन की याद दिला दी आपने । अच्छा है । इसी प्रकार जानकारी बाँटते रहें । सोचती हूँ एक टिटरी मैं भी बना
ही लूँ । स स्नेह
सही है-अब टिटरी बनाई जायेगी.
तुषार जी,
बहुत अच्छी जानकारी, बचपन मे खेलते समय यह ध्यान ही नही था कि इसे बनाना इतना आसान है...
धन्यवाद... सचमुच बचपन की याद ताजा कर दी..
:) बना के देखी हमने ..बहुत आवाज़ करती है
शुक्रिया इसको बताने का !
अजी अब हम क्या कहें, टिटरी ही कहेगी..
बहुत टिटर टिटर करती है जी..
अब आयेगा मज़ा बच्चों के साथ खेलने का..
बहुत बढिया धव्नियंत्र दिया जी बहुत बढिया..
आभार
तुषार जी !
बहुत बढिया..टिटरी.....
बचपन की याद ताजा कर दी..
धन्यवाद...
बहुत हीं बढिया चीज सीखा दी आपने। अब तो इसे मैं भी बनाऊँगा और बचपन के दिन याद करूँगा।
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)