Sunday, October 21, 2007

दशहरे की हार्दिक शुभ-कामनायें...

प्यारे बच्चों..

आज दशहरा है। आप सब खूब मस्ती के मूड में होगे। मम्मी पापा आपको मेला घुमाने की तैय्यारी कर रहे होंगे और आपके मन में भी खूब लड्डू फूट रहे होंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दशहरा क्यों मनाया जाता है?



हर बुरे काम का अंत बुरा होता है। बुरे व्यक्ति, बुरी सोच और बुरे प्रयास हमेशा अच्छे व्यक्ति, अच्छी सोच और अच्चे प्रयासों से समाप्त हो जाते हैं। रावण की कहानी तो आपको आपके मम्मी पापा नें अवश्य सुनायी होगी। रावण बहुत अत्याचारी राजा था। वह हमेशा जंगल में तपस्या कर रहे ऋषि-मुनियों को तंग करता और लोगों को डरा कर राज्य कर रहा था। उसने वन-वास पर गये राम चंद्र जी की पत्नि सीता जी का धोखे से अपहरण कर लिया। इस पर राम चंद्र जी नें वानरों और भालुओं की सहायता से लंका पर आकमण कर रावण पर विजय प्राप्त की। रावण के पुतले, इसी विजय को आज तक जीवित रखे हुए हैं।



यह प्रतीक है कि आज भी यह सत्य कायम है और “बुराई पर अच्छाई की हमेशा जीत होती है”।



आप सभी को दशहरे की शुभकामनायें।




-बाल-उद्यान की ओर से।


आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

8 पाठकों का कहना है :

Mohinder56 का कहना है कि -

सुन्दर चित्रो के साथ दशहरा पर्व का संदेश... बधायी.

रंजू भाटिया का कहना है कि -

दशहरा पर्व की आप सबको बहुत बधाई .बहुत सुंदर चित्र हैं !!

सुनीता शानू का कहना है कि -

वाह कुक्कू रानी
लगती हो बड़ी सयानी
मुकुट पहन कर आई हो
मन ही मन मुस्काई हो...
हमको भी बतलादो जरा
इतनी सुन्दर डॉल कहाँ से लाई हो...

बहुत सुन्दर तस्वीरों के साथ कुक्कू बहुत सुन्दर लग रही है...

सुनीता(शानू)

शोभा का कहना है कि -

दशहरा मनाया प्यारी कुहू के साथ । बहुत अच्छा लगा । सभी को दशहरे की बहुत-बहुत बधाई । सभी के दिलों
से पाश्विक प्रवृत्तियाँ दूर हों तथा सद् गुणों का विकास हो - यही कामना है ।

Udan Tashtari का कहना है कि -

दशहरा की बहुत बधाई .सुंदर चित्र हैं !!

अभिषेक सागर का कहना है कि -

अरे वाह राजीव जी...

पुरानी कहानी याद दिलाने के साथ सुंदर फोटो के साथ दशहरा पवॅ की बहुत बहुत बधाई...

भूपेन्द्र राघव । Bhupendra Raghav का कहना है कि -

प्यारी प्यारी सी ये गुडिया,
मनो है रंगों की पुडिया.
बातें जैसे बडी सयानी,
या कोइ कविता या कहानी
इसकी नटखट बाल हरकतें
कितनी प्यारी कितनी बढिया.

-ढेर सारा प्यार
-सभी को इस पवन पर्व की बहुत बहुत शुभकामनायें

Dr. Zakir Ali Rajnish का कहना है कि -

दशहरे की जानकारी रोचक और मनोरंजक है। बधाई।

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)